बेटे को कमरे में बंद करके चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस लाखों की चोरी की, हुडास गांव में लगातार चोरियों की वारदातों से लोग हुए परेशान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बेटे को कमरे में बंद करके चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस लाखों की चोरी की,

हुडास गांव में लगातार चोरियों की वारदातों से लोग हुए परेशान

लाडनूं (kalamkala.in)। छत पर बने कमरे में सोए दो भाइयों के कमरे को बाहर से कुंडी लगा कर चोर छत के रास्ते से घर में घुसे और नीचे सोए दम्पति की परवाह नहीं करते हुए लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। चोरों की यह शातिराना वारदात थाना ‌क्षेत्र के ग्राम हुडास में हुई। हाईवे पर स्थित इस हुडास ग्राम में एक दिन पहले भी एक अन्य घर में चोरों ने हाथ साफ किया था। इन चोरियों के पीछे गांव के ही चोरों का हाथ बताया जा रहा है, जो तीन माह पहले हुई चोरी में पकड़े गए थे और उनसे चोरी का माल भी बरामद किया गया था। पुलिस वारदात की जांच कर रही है।

इस तरह हुई चोरी की वारदात, हुडास में लगातार चोरियां 

इस मामले में पुलिस को अयूब मोहम्मद सांई (55) पुत्र लाल मोहम्मद सांई निवासी हुडास ने रिपोर्ट पेश कर बताया है कि 15 अक्टूबर की रात को वह अपने परिवार सहित खाना खाकर करीब 10.30-11बजे सो गये थे। उसके दोनों पुत्र अस्पाक व अजीज उर्फ अजू ऊपर छत पर बने मालिया में अलग-अलग कमरे में सो गये थे। वह अपनी पत्नी के साथ चौक के बाहर बने तिबारे में सो गए थे। सुबह करीब 5 बजे उसने अपने पुत्र अजीज को उठाने के लिए फोन किया, तो अजीज ने बताया कि वह बाहर नहीं आ सकता। उसके कमरे के बाहर दरवाजे के कुण्डी लगी हुई है‌। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ अन्दर के कमरों में गया, तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ था व तिजोरी, बक्शों व अलमारी के ताले टूटे हुये थे। बक्शे, तिजोरी व अलमारी में से एक सोने का हार ढाई भरी का, कान की पत्ती एक भरी की, चैन सोने की सवा भरी की, अंगूठी सोने की पांच, पायजेब छः जोडी चांदी की लगभग 150 भरी की, कालर चांदी 20 भरी की, दुल्हे की रूपयों की माला, दो गुल्लक बच्चों के, एक मंगलसूत्र वजन करीब 2 भरी व नगद रूपये करीब 12 हजार रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गए। घर से ले जाए गए दो लोहे के बक्शे, पास के जेठाराम के खेड़े के पास आम रास्ते में डालकर चले गये थे। ये चोर उसके घर की छत के घुसे थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गांव में कल किशनदास पुत्र गणेशदास स्वामी के घर में भी चोरी हुई तथा गांव में करीब तीन चार माह पूर्व में भी चोरी हुई थी, तब वह चोरी गांव के लडकों ने ही की थी, जो पकड़े गये थे तथा उनसे चुराया गया सामान भी बरामद हो गया था। पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस के तहत दर्ज किया है और मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला के सुपुर्द की गई है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements