सुजानगढ़ में तेलियान वेलफेयर सोसाइटी का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, लाडनूं, सुजानगढ़, निम्बीजोधां, छापर आदि से कुल 26 जोड़ों का करवाया गया निकाह

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सुजानगढ़ में तेलियान वेलफेयर सोसाइटी का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित,

लाडनूं, सुजानगढ़, निम्बीजोधां, छापर आदि से कुल 26 जोड़ों का करवाया गया निकाह

सुजानगढ़ (kalamkala.in)। तेलियान वेलफेयर सोसायटी की ओर से यहां सातवां सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रविवार को तेलियान शादी हॉल में आयोजित किया गया। विवाह सम्मेलन में कुल 26 जोड़ों का निकाह करवाया गया। इस सम्मेलन में चूरू जिले की कई तहसीलों सहित सुजानगढ़, लाडनूं, निम्बी जोधां, छापर के जोड़ों का भी निकाह सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में निकाह पर सभी बेटियों को घरेलु सामान के उपहार भी दिए गए।

भेदभाव मिटाने में सामुहिक विवाह सम्मेलन आवश्यक

सम्मेलन में सोसायटी के संयोजक हाफिज अब्दुल सलाम खींची ने सभी से आह्वान किया कि वे सामाजिक बुराइयों का त्याग करें, नशे से हमेशा दूर रहें और अपने बच्चों को पूर्ण शिक्षित बनाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान दें। इसी से समाज का भला हो पाएगा और समाज विकसित बन पाएगा। हाफ़िज़ खींची ने शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने और समाज में छोटे-बड़े और अमीर-ग़रीब का फ़र्क़ मिटाने के लिए सामुहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजन को आवश्यक बताया।

देश भर से प्रमुख लोग रहे उपस्थित

तेलियान वेलफेयर सोसायटी की ओर से समाज का यह सातवां सम्मेलन था। कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल, सभापति प्रतिनिधि ईदरीश गौरी, हाजी लाल मोहम्मद खीची, साबिर खीची खास मेहमानों के रूप में मौजूद थे। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुंबई, दिल्ली, पूना, कोलकाता, हैदराबाद सहित देशभर से समाज के लोग पहुंचे।

इन कार्यकर्ताओं का रहा सहयोग

कार्यक्रम की सफलता के लिए हाजी मुस्लिम पड़िहार, जावेद खींची, पार्षद, रोशन सुन्नी बादशाह, फारूक खींची चेजारा, अब्दुल हमीद दईया, मुख्तयार खींची, गुड्डू चौहान, सोनू दईया, अकरम तगाला, महबूब अगवान, हाकम अली अगवान, रफीक दईया, नौशाद खीची, ख़लील दईया, बिलाल चौहान, अब्दुल क़ादिर अगवान, आरिफ़ पंवार, आरिफ़ भाटी, सत्तार चौहान, हैदर खींची, अख्तर खान सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements