लाडनूं को मिला शानदार तोहफा- आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल काॅलेज, होस्पिटल एंड नेचुरोपैथरी रिसर्च सेंटर के लिए राज्य सरकार के साथ 50 करोड़ का अनुबंध, लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार के आयुष विभाग के साथ हुआ एमओयू

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं को मिला शानदार तोहफा-

आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल काॅलेज, होस्पिटल एंड नेचुरोपैथरी रिसर्च सेंटर के लिए राज्य सरकार के साथ 50 करोड़ का अनुबंध,

लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार के आयुष विभाग के साथ हुआ एमओयू

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान सरकार के आयुष विभाग और जैन विश्वभारती संस्थान के बीच नेचुरोपैथी चिकित्सा सुविधा और उसके विकास को लेकर एक 50 करोड़ रूपयों की परियोजना का एमओयू हुआ है। सरकार के साथ यह परस्पर समझौता करार जैविभा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के लिए किया गया है। इससे लाडनूं में नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार, अनुसंधान और विकास को बल मिल सकेगा। सन् 2025 से प्रारम्भ होने वाले इस परियोजना के एमओयू से बड़ी संख्या में लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा तथा बड़ी संख्या में लोग नेचुरोपैथी चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस नेचुरोपैथी परियोजना के लिए विश्वविद्यालय को राजस्थान सरकार अपनी मौजूदा नीतियों, नियमों और विनियमों के अनुसार राज्य के संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमति और मंजूरी आदि प्राप्त करने में भी सुविधा प्रदान करेगी। इस एमओयू पर राजस्थान सरकार के आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेद निदेशक डा. आनन्द कुमार शर्मा और जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डा. अजयपाल कौशिक ने हस्ताक्षर किए हैं।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements