अब शिक्षा क्षेत्र में डिजीटलाइज भविष्य के लिए हो सकेंगे विद्यार्थी तैयार, लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने बनाई ओनलाईन टीचिंग एवं लर्निंग के लिए डिवाइस, उपकरण की डिजाइन को मिला भारत सरकार का पेटेंट

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अब शिक्षा क्षेत्र में डिजीटलाइज भविष्य के लिए हो सकेंगे विद्यार्थी तैयार,

लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने बनाई ओनलाईन टीचिंग एवं लर्निंग के लिए डिवाइस,

उपकरण की डिजाइन को मिला भारत सरकार का पेटेंट

लाडनूं (kalamkala.in)। छात्रों को तेजी से डिजीटल दुनिया में भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं प्राध्यापिका ने मिल कर ‘ऑनलाईन शिक्षण अधिगम के लिए शैक्षणिक उपकरण’ तैयार किया है, जिसका पेटेंट भारत सरकार द्वारा किया गया है। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने इस डिजाइन को मंजूरी देते हुए पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया है। यह डिवाइस प्रो. बीएल जैन, डा. अमिता जैन, प्रो. डा. रीटा शर्मा व डा. विनोद कुमार जैन के नाम से पंजीकृत-प्रमाणित की गई है। इसका प्रमाण पत्र महानियंत्रक पेटेंट, डिजाइन एंड ट्रेडमार्क ने जारी किया है। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.बी.एल.जैन ने बताया कि इस ‘ऑनलाइन शिक्षण अधिगम के लिए शैक्षणिक उपकरण’ डिजाइन पेटेंट का प्रकाशन, नवीन शिक्षण रणनीतियों की प्रणाली को प्रभावी बनाने, कक्षा को एक आकर्षक, व्यक्तिगत और इंटरेक्टिव सीखने के माहौल में बदलने का कार्य करता है। यह उपकरण अनुकूली सीखने, गेमिफिकेशन, वर्चुअल सिमुलेशन और रीयल-टाइम, डेटा एनालिटिक्स को मिलाकर तैयार किया गया है और छात्र के विघटन की चुनौतियों का समाधान करने के साथ उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि निरंतर निगरानी, व्यक्तिगत हस्तक्षेप और सहयोगी उपकरणों के माध्यम से छात्रों को इस डिजिटल युग में सफलता के लिए तैयार करता है, जिससे सीखना अधिक गतिशील, समावेशी और प्रभावी हो जाता है। यह व्यक्तिगत सीखने के रास्ते खोलता है, यह निरंतर मूल्यांकन और ज्ञान अंतराल के लिए तत्काल हस्तक्षेप की अनुमति देता है और लचीले सीखने की गति का समावेशन, सीखने का गेमीकरण अर्थात अंक, बैज, लीडरबोर्ड और चुनौतियों जैसे गेमीकरण तत्वों को प्रेरणा और जुड़ाव बढ़ाने के लिए सिस्टम में एकीकृत किया गया है, जिससे सीखने की प्रक्रिया अधिक मनोरंजक हो  जाती है। प्रो. जैन ने बताया कि यह 3-डी मॉडल सहित इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया सामग्री का समर्थन करता है, जिससे छात्र जटिल अवधारणाओं को व्यावहारिक, अनुभवात्मक तरीके से समझ सकते हैं। स्वचालित ग्रेडिंग और फीडबैक तंत्र इसके अंतर्गत समाविष्ट है। यह एक इंटरैक्टिव शैक्षिक वातावरण तैयार करके सीखने के परिणामों को अनुकूलित करने में सक्षम है, जो छात्रों को तेजी से डिजिटल दुनिया में भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements