लाडनूं में राजकीय कार्यालयों में भारी लापरवाही आई सामने, 12 कार्यालयों में आधे से अधिक अधिकारी व कार्मिक मिले नदारद,
जिला कलेक्टर ने करवाया औचक निरीक्षण, सभी 54 अनुपस्थितों के विरुद्ध होगी विभागीय कार्रवाई, सबको समय की पाबंदी की चेतावनी
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में स्थित 12 सरकारी ऑफिसों के आकस्मिक निरीक्षण में राजकीय कर्तव्यों और राज्य सरकार व आम जनता के प्रति अपने दायित्वों को निभाने को लेकर यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों में गहरी लापरवाही नजर आई। यहां कुल 12 सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण में 107 राज्यकर्मियों में से आधे से अधिक यानि कुल 54 अधिकारी-कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों की रिपोर्ट जिला कलेक्टर कोली गई है। कलेक्टर की ओर से सबके लिए चेतावनी दी गई है। साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए पत्रावली प्रस्तुत की गई है।
10 मिनट में किया 12 कार्यालयों का निरीक्षण
जिला कलक्टर पुखराज सैन के निर्देशानुसार जिले भर के राजकीय कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति के निरीक्षण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (मु.) की अध्यक्षता में गठित निरीक्षण दल द्वारा लाडनूं शहर में स्थित 12 सरकारी कार्यालयों में 28 नवम्बर गुरुवार को सुबह 9.40 से 9.50 बजे तक निरीक्षण किया गया। इनमें पंचायत समिति कार्यालय लाडनूं, मनरेगा कार्यालय, राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय लाडनूं, कार्यालय तहसीलदार लाडनूं, कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाडनूं, कार्यालय श्री सुरजमल मूंदड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय लाडनूं, कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाडनूं, कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग लाडनूं, कार्यालय उपकोषाधिकारी लाडनूं, कार्यालय सहायक अभियंता जल ग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण विभाग लाडनूं, कार्यालय सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक लाडनूं, कार्यालय ब्लॉक सांख्यिकी विभाग लाडनूं शामिल हैं। इनका औचक निरीक्षण किया जाकर इन कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की गई। निरीक्षण के समय इन कार्यालयों में कार्यरत 107 अधिकारी/कार्मिकों में से 54 अधिकारी/कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
सबके विरुद्ध होगी विभागीय कार्यवाही
अनुपस्थित पाए गए सभी 54 अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु निरीक्षण रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत की गई व मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने बाबत कार्मिकों को पाबंद करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा प्रदान किये गये। इन सबके विरुद्ध प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।