लाडनूं पुलिस ने लिया तीन शातिर चोरों को  गिरफ्त में, बादेड़ के कृषि मंडी तुलाई केन्द्र से मूंग से भरी पिकअप की चोरी के मामले का खुलासा, पूछताछ जारी, अनेक अन्य चोरियों के खुलासे की संभावना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं पुलिस ने लिया तीन शातिर चोरों को  गिरफ्त में,

बादेड़ के कृषि मंडी तुलाई केन्द्र से मूंग से भरी पिकअप की चोरी के मामले का खुलासा, पूछताछ जारी, अनेक अन्य चोरियों के खुलासे की संभावना

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जिला पुलिस के प्रभावी प्रयासों से लाडनूं के बादेड़ ग्राम स्थित कृषि उपज मंडी के समर्थन मूल्य तुलाई केन्द्र से मूंग से लदी पिंकअप को चोरी करने के बहुचर्चित प्रकरण में तीन शातिर चोरों की धर-पकड़ करने और गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने चोरी का खुलासा करते हुए प्रेस से रूबरू हुए। उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल व थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी भी थे। एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि यह मामला काफी चुनौती पूर्ण था। इस प्रकरण में डीसटी टीम, साईबर सैल व पुलिस टीम ने मिलकर इस प्रकरण में लगातार प्रयास करके मात्र छह दिनों में जालौर की तरफ लेकर निकले चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। समर्थन मूल्य तुलाई केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों के दो दिनों से खराब होने और वहां लगे सुरक्षा गार्ड व्यवस्था की कमी के चलते तथा साथ ही उनकी लापरवाही व असहयोग सामने आने से यह चोरी खोल पाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण बन गया था। पर पुलिस इसमें विभिन्न स्रोतों से पूछताछ करके एकत्र की गई सूचनाओं और विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिले फुटेज व आगे से आगे जानकारी के संकलन से तीनों शातिर मुलजिमानों तक पुलिस पहुंच पाई।

शातिर चोर हैं गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों प्रह्लादराम बावरी (35) पुत्र आईदानराम जाति बावरी निवासी मौकलपुर थाना गोटन, विनोद चौहान (28) पुत्र बीरबलराम उम्र जाति बावरी निवासी पालियावास थाना पादुकलां और मुकेश बावरी (20) उर्फ भाणु पुत्र रतनाराम जाति बावरी निवासी सुरियास हाल निवासी पालियावास थाना पादुकलां से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये तीनों शातिर चोर हैं तथा इनके विरुद्ध पहले भी अनेक मुकदमे दर्ज हो चुके तथा इनसे पूछताछ में अन्य अनेक चोरियों का खुलासा भी होने की संभावना है। इनके विरुद्ध दर्ज इस मामले (प्रकरण सं-291/2024 दिनांक- 26.11.2024) अन्तर्गत धारा-305 (ए) बीएनएस में इन्होंने अपराध कबूल कर लिया है और अभी कुछ बरामदगियां भी बाकी है।

यह थी पिकअप चोरी प्रकरण की पूरी रिपोर्ट

इस मामले की रिपोर्ट चैनाराम जाट (40) पुत्र भागीरथ राम जाट निवासी चुण्डासरिया ने स्थानीय पुलिस को दी थी। चैनाराम ने रिपोर्ट में बताया कि 25 नवम्बर को वह अपनी पिकअप गाड़ी नम्बर आरजे 37 जीए 2753 में अपने खेत की उपज 27 क्विंटल मूंग लेकर बादेड़ बस स्टैण्ड पर स्थित समर्थन मूल्य तुलाई केन्द्र पर लेकर मूंग तुलवाने के लिये आया था, जिसका मूंग तुलाई का टोकन भी उसकी भाभी संतोष देवी के नाम से था। उसके टोकन नम्बर 39003391 था। देर शाम तक तुलाई के लिए उसका नम्बर नहीं आने पर वह अपनी पिकअप गाड़ी लेकर वापिस घर रवाना होने लगा, तब मंडी के कार्मिकों ने कहा कि आपकी तुलाई कल सुबह जल्दी ही करवा देगें, आप गाड़ी यहां पर छोड़ दो। यहां और भी तो गाड़ियां खड़ी है। तब वह मण्डी कार्मिकों व तुलाई ठेकेदार के कहे अनुसार अपनी गाड़ी वहीं पर छोड़कर गाडी को लोक करके घर आ गया तथा मण्डी कार्मिकों के कहे अनुसार 26 नवम्बर को सुबह करीब 7 बजे मण्डी पर अपने मूंग तुलवाने के लिए पहुंचा, तो वहां मण्डी में उसकी गाड़ी मूंग समेत नहीं मिली। तुलाई ठेकेदार व अन्य कार्मिकों से पूछने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया। तब मण्डी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे दिखाने को कहा, तो उन्होंने कहा कि कैमरे बंद है और दिखाने से मना कर दिया। वे देर रात्रि तक मंडी में मूंग तुलाई कर रहे थे एवं अन्य कार्मिक व ठेकेदार मण्डी में ही रुकते हैं। उनसे पूछने पर भी वो कुछ नहीं बता रहे थे। मण्डी में तुलाई केन्द्र पर खड़ी मूंग सहित उनकी गाड़ी कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में चुराकर ले गया। इस रिपोर्ट को पुलिस ने दर्ज करके जांच प्रारंभ की। इस दौरान मंडी में सारे किसानों ने घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। समझाइश के बाद पुलिस अपने अनुसंधान में लग पाई। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रोशनलाल को सौंपी गई।

इस पुलिस टीम को मिली अनुसंधान में सफलता

इस प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में डीएसटी के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार, डीडवाना डीएसटी के कांस्टेबल सुशीलकुमार, रिछपाल, सुरेन्द्रसिंह, पवन व मेड़ता डीएसटी के कांस्टेबल कालूराम रामाकिशन, कमलकिशोर व नरसी तथा साईबर सेल के हेड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, नरेन्द्रसिंह व आत्माराम एवं लाडनूं पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल रोशनलाल व कांस्टेबल रामचन्द्र शामिल रहे। इनमें लाडनूं सीआई राजेश कुमार डूडी व हेड कांस्टेबल डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार तथा लाडनूं के हेड कांस्टेबल रोशनलाल व साईबर सेल के सिपाही आत्माराम का विशेष सहयोग रहा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements