लाडनूं के संजय सांखला का राज्यस्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए चयन,
जिला स्तर पर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस
डीडवाना/ लाडनूं (kalamkala.in)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। विभाग के अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिला में दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए कुल 7 आवेदन आए, जिसमें से लाडनूं निवासी संजय सांखला का नाम राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया तथा शेष 6 दिव्यांगजनों को जिला स्तर माला पहना कर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।