लाडनूं के 8 वार्डों में बदहाल पाई गई सफाई की व्यवस्था,
उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, ईओ को आवश्यक दिए निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर पुखराज सैन के निर्देशानुसार 20 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से नगर पालिका क्षेत्र लाडनूं का वार्डवार साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 23, 29, 32, 17, 18, 3, 36, 28 में सड़कों की साफ-सफाई व नालियों की साफ-सफाई सही नहीं पाई गई। शहर की साफ-सफाई के सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार द्वारा नगर पालिका लाडनूं के अधिशासी अधिकारी झाबर सिंह को निर्देश दिए गए हैं कि इन वार्डों में त्वरित साफ-सफाई की व्यवस्था करवाएं। साथ ही समस्त वार्डों में दैनिक साफ सफाई, कचरा संग्रहण आदि व्यवस्थाओं को नियमित कर्मचारियों के द्वारा करवाते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए निर्देश दिए गए।
पाईप लाईन के लीकेज दुरुस्त करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 3 में पाइपलाइन में लीकेज पाए गए। इस पर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को शहर में पाइपलाइनों के लीकेज दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।
