नावां व खारड़िया में सुशासन सप्ताह शिविर आयोजित, 48 परिवादों में से 9 का निस्तारण तत्काल
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पंचायत समिति नावां सभागार में व ग्राम खारड़िया में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के तहत शिविर व रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। शिविर में कुल 48 परिवाद प्राप्त हुए। इनमें से 9 परिवादों का निस्तारण तत्काल किया गया और शेष परिवाद सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाए जाएंगे। शिविर में घुमंतू व अर्ध घुमंतू परिवारों के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए गए और 5 लोगों के जन्म प्रमाणपत्र तहसीलदार नावां द्वारा तस्दीक कर नगर पालिका नावां से जारी करवा कर मौके पर वितरण किए गए।खारड़िया ग्राम में 4 लोगों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण का कार्य राजस्व टीम द्वारा किया गया। शहरी क्षेत्र नावां की वार्ड नंबर 19 के क्षेत्र में कच्ची बस्ती व हरिजन मौहल्ले का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपस्थित रहे अधिकारियों में जिला कलेक्टर पुखराज सेन के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन सिटी राकेश कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी नावां जीतू कुलहरी, तहसीलदार नावां रामेश्वर लाल व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
