डिजिटल एरेस्ट, अनजान कॉल व लिंक से बचने के उपायों और तत्काल सूचना देने की सलाह,
पुलिस द्वारा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई, परिजनों को भुगतना पड़ेगा सख्त जुर्माना,
लाडनूं में साइबर शील्ड अभियान और सड़क सुरक्षा माह के तहत बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। जिले भर में चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान और सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लाडनूं पुलिस थाना में सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, व्यापारी वर्ग और सामान्य जन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में सभी लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने डिजीटल अरेस्ट और ऐसी व्हाट्सअप व वीडियो कॉल से बचने, सतर्कता बरतने, संयम रखने और उसकी सूचना तत्काल पुलिस व हेल्पलाइन नम्बर पर देने की जरूरत बताई। साथ ही कोई भी अनजान एप डाउनलोड करने और लिंक ओपन करने से बचने की सलाह दी।
सड़क हादसों में लगातार बढ़ रहे हैं मृत्यु के आंकड़े
सीओ विक्की नागपाल ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क हादसों से होने वाली मौतों को चिंताजनक बताया। उन्होंने आमजन को बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाने और यातायात सम्बंधी अन्य सावधानियां बरतें जाने पर बल दिया तथा इस बाबत नई व्यवस्थाओं व नए नियमों की जानकारी दी और उनका पालन करने के लिए सबको जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किसी नाबालिग द्वारा वाहन चलाते हुए पाया जाने पर उसके परिजन अभिभावक या माता-पिता पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। उन्होंने तेज आवाज में बुलेट दौड़ाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए।
कम उम्र में वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सीआई राजेश कुमार ने बताया कि किसी के भी मोबाईल पर आने वाले किसी अनजाने कॉल पर विश्वास न करें, अगर आपका मोबाईल गुम हो जाए तो सीआईआर पर सूचना डालें, किसी ठगी का शिकार होने पर 1930 पर कॉल कर राशि होल्ड पर रुकवाई जा सकती है। उन्होंने पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत पुलिस थाना लाडनूं में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र सहित व्यापारियों एवं आमजन को पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बस स्टेंड, गांधी चौक, जावा बास, सदर बाजार, तेली रोड पर पुलिस की निगरानी की जाएगी तथा कम उम्र में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी और पाबंदी कायम की जाएगी।
शहर में होर्डिंग लगाने का दिया सुझाव
इस अवसर पर सुमित्रा आर्य ने साइबर जागरूकता और सड़क सुरक्षा को लेकर शहर में होर्डिंग लगवाने और पेम्फलेट वितरित करवाने की सलाह दी। इस पर थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने सहमति जताई और बताया कि होर्डिंग्स व बैनर लगवाए जाएंगे। उन्होंने इस बाबत एक बुकलेट का सार्वजनिक वितरण करवाए जाने के लिए कहा। बैठक में लाडनूं सीओ विक्की नागपाल व सीआई राजेश डूडी के अलावा जयप्रकाश माली, शम्भु सिंह जैतमाल, सुशील पीपलवा, बलजी बिसायती, याकूब शौरगर, सवाईसिंह राजपुरोहित, अयूब खां मोयल, सुरेश, रामेश्वरलाल जाट, पार्षद सुमित्रा आर्य, पत्रकार जगदीश यायावर, अबूबकर बल्खी, आसूचना अधिकारी अब्दुल शाकिर, मुमताज चौपदार आदि उपस्थित रहे।
