समाज में संस्कार, शिक्षा, कौशल के विकास और सामाजिक डाटा संकलन व मासिक सत्संग आयोजना पर विचार,
राष्ट्रीय नाई महासभा का 21वां स्थापना दिवस मनाया
लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय नाई महासभा के 21वें स्थापना दिवस शहर पर यहां में सैन मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महासभा के नागौर जिला के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन लाल टोकसिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रमुख सदस्यों द्वारा सैनजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पित करके किया गया। कार्यक्रम में महासभा के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा ने सभा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व स्थानीय समाज की बुकलेट तैयार करने के लिए डाटा संकलन की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ सदस्य प्रकाश वर्मा ने प्रत्येक पूर्णिमा पर सैन मंदिर में सत्संग करने का सुझाव प्रस्तुत किया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात कुमार विश्वास वर्मा ने समाज को शिक्षा व कौशल के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। युवा कार्यकर्ता बजरंग सेन ने आगामी सैन जयंती पर रक्तदान शिविर रखने का प्रस्ताव रखा। महासभा की तहसील महिला अध्यक्ष शायर देवी टोकसिया ने बच्चो को संस्कार प्रदान करने पर पूरा ध्यान देने की जरूरत बताई। मौजूद अन्य विभिन्न सदस्यों ने भी कार्यक्रम में समाज हित में सकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में सावित्री देवी, गायत्री देवी, सीता देवी, सैन मंदिर अध्यक्ष श्याम सुंदर, पार्षद दिलीप टाक, गणेश वर्मा, प्रसन्न फुलभाटी, कमल सेन, विजय रेनीवाल, मांगीलाल टाक, राजेश फूलभाटी, बाबूलाल गहलोत, किशोर खटोड़, संतोष सैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीक्षांत हिन्दुस्तानी ने किया।
