निम्बी जोधां व जसवंतगढ़ में साइबर शील्ड एवं सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान पुलिस के साइबर शील्ड और सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस द्वारा जगह-जगह जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लाडनूं पुलिस वृत के लाडनूं, जसवंतगढ़ व निम्बीजोधां पुलिस थानों द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम पिछले कई दिनों से लगातार संचालित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस थाना निम्बी जोधां के तत्वावधान में निम्बी जोधां ग्राम के बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार असलम खान की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने गांव के प्रमुख लोगों, व्यापारियों और अन्य ग्रामीणों को साइबर शील्ड अभियान, सड़क सुरक्षा माह, नशामुक्ति व कानूनी जानकारियों आदि को लेकर जागरूक बनाया गया। नायब तहसीलदार असलम खान ने भी वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराधों का विवरण प्रस्तुत करते हुए लोगों को इससे सुरक्षा व बचाव के तरीके बताए। कार्यक्रम में हरी खीचड़, तेजराज सिंह जोधा सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिक व करीब 100 ग्रामीण मौजूद रहे।
जसवंतगढ़ बस स्टेंड पर भी कार्यक्रम
इसी प्रकार जसवंतगढ़ में बस स्टेंड पर हेड कांस्टेबल भारमल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस की ओर से साईबर अपराधों में डिजीटल अरेस्ट, ई-ट्रेडिंग, साइबर स्लेवरी, सोशल मीडिया से संबंधित जागरूकता, डेटिंग एप व साईट, फर्जी लोन ऐप्स, ऑनलाईन रोजगार, ऑनलाईन गैमिंग, अनचाहे कॉल, साइबर बुलिंग/ स्टॉकिंग के बारे में बताया गया। इसी प्रकार यातायात नियमों के सम्बन्ध में नागरिकों को अवगत करवाया गया तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी भी देते हुए नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने और अपने परिवार व रिश्तेदारों को बचाने का आग्रह किया गया।
