लाडनूं में जन सहभागिता व सामुदायिक जागरूकता अभियान, शहर की स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए रहेगा सिवरेज का महत्वपूर्ण योगदान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में जन सहभागिता व सामुदायिक जागरूकता अभियान,

शहर की स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए रहेगा सिवरेज का महत्वपूर्ण योगदान

लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य में लगी राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज के मार्गदर्शन में बाल भारती शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी। कैप रुडीप के अधिकारी असलम खान ने शहर में चल रही सिवरेज परियोजना की जानकारी दी और उसके लाभ बताए। उन्होंने बताया कि घरों के शौचालयों, स्नानघर व रसोईघरों का पानी सीधे नालियों में छोड़े जाने और उसमें रुकावट आने पर सड़क पर गंदा पानी फैल जाता है, इससे जीवाणु पैदा होकर वे विभिन्न बीमारियों का कारण बनते हैं। सीवरेज प्रणाली इन हानिकारक जीवाणुओं की उत्पत्ति रोकने में सहायक है। इससे चिकित्सा पर भी व्यय कम होता है। सीवरेज प्रणाली जल-जनित बीमारियों से बचाव करती है। इसमें सभी घरों के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इसलिए, सीवर लाइन बिछाने में सभी को सकारात्मक सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कन्हैया लाल लोहिया ने कहा कि यह अभियान लोगों के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। इसके तहत नागरिकों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया जाता है। स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि सिवरेज प्रणाली द्वारा गंदे पानी का निस्तारण शहर से बाहर ले जाकर किया जाता है, इसलिए शहर की स्वच्छता बनी रहती है। सभी कॉलोनी वासियों को अपने घरों में सीवर कनैक्शन के समय कनेक्शन करवाने चाहिए, ताकि गंदे पानी के फैलने से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके।
कार्यक्रम में अध्यापक कपिल ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा स्वच्छता से ही व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रख सकता है। सबका स्वास्थ्य साफ-सफाई से प्रभावित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझाया।‌ अध्यापिका मधु ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि घरों से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका द्वारा आने वाले वाहन में डालकर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान करे। सीएमएससी के विकास लोहिया ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements