हथियारों से लैस होकर सामुहिक रूप से जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में दो आरोपी और गिरफ्तार, 5 जने पूर्व में पकड़े जा चुके,
लाडनूं शहर में करीब डेढ़ माह पूर्व हुआ था यह बड़ा हमला, जिसमें जमकर हुई थी मारपीट और तोड़फोड़
लाडनूं (kalamkala.in)। हत्या के प्रयास के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए लाडनूं पुलिस ने दो आरोपियों अयूब खान व तौहिद उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने गत वर्ष 3 दिसम्बर को रात्रि के समय शौकत खां पुत्र नजीर खां मूनखानी के घर में घुसकर इमरान वगैरह को जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट की, जिससे इमरान को कुल 18 चोटें आई थी। इस प्रकरण में 5 मुलजिम पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके थे और 2 आरोपियों को अब पकड़ा जा सका है।
इस प्रकार हुई थी वारदात
घटनानुसार 4 दिसम्बर 2024 को जब वे घर वाले घर के अंदर थे, तभी 3-4 गाड़ियों और 10-15 मोटर साइकिलें लेकर करीब 40-50 लोग सवार होकर लाठी, सरिया, बरछी, तलवार लेकर और बंदूक से फायरिंग करते हुए घर के अंदर घुसे और अंदर तोड़फोड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित भागकर कमरे का दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई। इमरान पुत्र नियाज खां, जो बाहर से अपने घर गाड़ी लेकर आया, तब उसको रोककर उसके साथ धारदार हथियार बरछी, तलवार और सरियों से मारपीट की, जिससे उसके सिर में और पैर में गम्भीर चोटें लगी। फिर उन लोगों ने इमरान की गाड़ी में तोड़फोड़ की। उसके बाद उसकी पत्नि और एक अन्य महिला ने बीच-बचाव किया, जिसमें उनको भी चोट लगी। उसके बाद मोहल्ले के अन्य लोग बीच-बचाव करने आए, तब वे लोग वहां से भाग गये। फिर इमरान को सरकारी हॉस्पीटल लेकर गये। वहां से इमरान को जयपुर रेफर कर दिया। जिसके शरीर पर और सिर पर करीब 10 से ज्यादा चोटें थी। इस प्रकरण को दर्ज करके जांच शुरू की गई।
अब तक कुल 8 आरोपी पकड़े गए
अनुसंधान में घटना की गंभीरता को देखते हुऐ टीम का गठन कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। इस मामले में शेष रहे आरोपियों अयूब खान पुत्र अमीन खान कायमखानी और तोहिद खां उर्फ मोनु खान पुत्र ईमरान खान कायमखानी को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध धारा- 189 (2), 115 (2), 126 (2), 324 (5), 331 (6), 351 (2)(3), 109 (1), 117 (2) बीएनएस का अपराध प्रमाणित पाया गया। यह प्रकरण वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी महिराम विश्नोई व उनकी टीम सदस्यों एएसआई पर्वत सिंह, कांस्टेबल सुखाराम, राजकुमार, शिवशंकर, अब्दुल शाकिर, सुरेन्द्र सिंह व डीएसटी के पवन कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अयूब खान व तोहिद खां उर्फ मोनु खान को गिरफ्तार किया।
