छात्राओं के लिए विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर- प्रो. दिनेश कुमार सोनी,
लाडनूं की केशरदेवी विद्यालय की 106 बालिकाओं को नि: शुल्क साईकिलें वितरित
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पीएम श्री राजकीय केसर देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रधान डॉ. शिल्पी जैन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर दिनेश कुमार सोनी थे एवं विशिष्ट अतिथि रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य रही। सुनारी ग्राम के विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदरचंद जांगिड़ की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रोफेसर दिनेश कुमार सोनी ने बालिकाओं की विज्ञान में रुचि जाग्रत करते हुए उनके लिए विज्ञान क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बढ़ रहा है विद्यालयों में नामांकन
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपप्रधानाचार्य ओमशंकर गरवा ने बताया कि राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय की 106 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया है। रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की इस साईकिल वितरण योजना से राजकीय विद्यालयों में लगातार नामांकन वृद्धि संभव हो रही है। इससे बालिकाओं में बीच में पढ़ाई छोड़कर चले जाना भी अवरुद्ध हुआ है। प्रधानाचार्य इंदरचंद जांगिड़ ने सरकारी स्कूल में बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया।
इन सबकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य नरेश कुमार, व्याख्याता पूनम चौधरी, परमेश्वरी, दया राम, विजय सिंह, शशि शर्मा, कृष्ण गोपाल राठी, आरती पटेल, वेदप्रकाश स्वामी, शंकर लाल, प्रेमलता, रामगोपाल, सरोज, संतोष, रीना, गजानंद शर्मा, पंकज मॉयल, आकिब, जावेद सहित एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संस्था की प्रधान डा. शिल्पी जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
