लाडनूं में नगर पालिका सहित अनेक लोग सिवरेज में डाल रहे हैं गंदा पानी, रुडिप ने चेतावनी दी-
कानूनी कार्रवाई और पुलिस में एफआईआर होगी दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में सिवरेज का काम अभी चल रहा है, वह पूर्ण नहीं हो पाया है और सिवरेज लाईन में अभी कोई कनेक्शन नहीं किया गया है। इसके बावजूद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाले-नालियों के गंदे पानी, कीचड़ आदि को सिवरेज लाईन में डाल कर उसे अवरुद्ध करके काम में बाधा पैदा की जा रही है। इसे लेकर रुडिप के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू ने चेतावनी जारी की है, इसमें सिवरेज में सहयोग की अपील के साथ ही कहा गया है कि निर्माण प्रक्रियाधीन सिवरेज लाईन में घरों का पानी, नाले-नालियों का पानी और नगर पालिका का पानी डालना गैरकानूनी है और ऐसा करने से बाज नहीं आने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
रुडिप ने यह जारी की है चेतावनी
इस चेतावनी व अपील को यहां हूबहू दिया जा रहा है-
‘अपील
जैसाकि आपको विदित है कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडिप) द्वारा लाडनूं शहर में सीवरेज लाईन डालने व एसटीपी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शहर में सीवर लाईन डालने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। एसटीपी का कार्य निर्माणाधीन होने के कारण अभी सीवरेज नेटवर्क को एसटीपी से नहीं जोड़ा गया है। सीवर लाईन एसटीपी से जुड़ने के बाद ही घरों का कनेक्शन सीवर लाईन से किया जाएगा, परन्तु ऐसी जानकारी में आया है कि शहर के कुछ व्यक्तियों के अनाधिकृत रूप से अपने घरों के सीवर/ नालियों को सीवर लाईन से जोड़ दिया है। स्थानीय निकाय के द्वारा भी बार-बार नाली/नालों के पानी को सीवर लाईन में डाल दिया जाता है। यह कृत्य अवैध/गैर कानूनी है। इससे नालों/ नाली के गंदे पानी से सीवर लाइनें अवरूद्ध (चॉक) हो जायेगी।
अतः शहर के नागरिकों/नगरपालिका से विनम्र अपील की जाती है कि रूडीप द्वारा आम जनता के घरों, रसोई एवं शौचालय को सीवर लाईन से जोड़ा जायेगा। आम जनता अपने घरों के खुले नालों के गंदे पानी को सीवर लाईन से नहीं जोड़ें, रूडीप पीआईयू की स्वीकृति के बिना अनाधिकृत रूप से जोड़ने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करते हुए सम्बंधित के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी, सूचित रहें।’ – ओमप्रकाश साहू, अधिशाषी अभियंता, रुडिप लाडनूं।’
ReplyForward Add reaction
|
