लाडनूं में नगर पालिका सहित अनेक लोग सिवरेज में डाल रहे हैं गंदा पानी, रुडिप ने चेतावनी दी- कानूनी कार्रवाई और पुलिस में एफआईआर होगी दर्ज 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में नगर पालिका सहित अनेक लोग सिवरेज में डाल रहे हैं गंदा पानी, रुडिप ने चेतावनी दी-

कानूनी कार्रवाई और पुलिस में एफआईआर होगी दर्ज 

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में सिवरेज का काम अभी चल रहा है, वह पूर्ण नहीं हो पाया है और सिवरेज लाईन में अभी कोई कनेक्शन नहीं किया गया है। इसके बावजूद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाले-नालियों के गंदे पानी, कीचड़ आदि को सिवरेज लाईन में डाल कर उसे अवरुद्ध करके काम में बाधा पैदा की जा रही है। इसे लेकर रुडिप के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू ने चेतावनी जारी की है, इसमें सिवरेज में सहयोग की अपील के साथ ही कहा गया है कि निर्माण प्रक्रियाधीन सिवरेज लाईन में घरों का पानी, नाले-नालियों का पानी और नगर पालिका का पानी डालना गैरकानूनी है और ऐसा करने से बाज नहीं आने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

रुडिप ने यह जारी की है चेतावनी 

इस चेतावनी व अपील को यहां हूबहू दिया जा रहा है-
‘अपील 
जैसाकि आपको विदित है कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडिप) द्वारा लाडनूं शहर में सीवरेज लाईन डालने व एसटीपी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शहर में सीवर लाईन डालने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। एसटीपी का कार्य निर्माणाधीन होने के कारण अभी सीवरेज नेटवर्क को एसटीपी से नहीं जोड़ा गया है। सीवर लाईन एसटीपी से जुड़ने के बाद ही घरों का कनेक्शन सीवर लाईन से किया जाएगा, परन्तु ऐसी जानकारी में आया है कि शहर के कुछ व्यक्तियों के अनाधिकृत रूप से अपने घरों के सीवर/ नालियों को सीवर लाईन से जोड़ दिया है। स्थानीय निकाय के द्वारा भी बार-बार नाली/नालों के पानी को सीवर लाईन में डाल दिया जाता है। यह कृत्य अवैध/गैर कानूनी है। इससे नालों/ नाली के गंदे पानी से सीवर लाइनें अवरूद्ध (चॉक) हो जायेगी।
अतः शहर के नागरिकों/नगरपालिका से विनम्र अपील की जाती है कि रूडीप द्वारा आम जनता के घरों, रसोई एवं शौचालय को सीवर लाईन से जोड़ा जायेगा। आम जनता अपने घरों के खुले नालों के गंदे पानी को सीवर लाईन से नहीं जोड़ें, रूडीप पीआईयू की स्वीकृति के बिना अनाधिकृत रूप से जोड़ने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करते हुए सम्बंधित के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी, सूचित रहें।’ – ओमप्रकाश साहू, अधिशाषी अभियंता, रुडिप लाडनूं।’
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements