लाडनूं में एक दिवसीय मानक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, ग्राम पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण मानकों को प्राथमिकता देने के बारे में सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को बताया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में एक दिवसीय मानक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन,

ग्राम पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण मानकों को प्राथमिकता देने के बारे में सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को बताया

लाडनूं (kalamkala.in)। ब्लॉक लाडनूं में एक दिवसीय ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस ‘ग्राम पंचायत संवेदीकरण’ प्रशिक्षण कार्यशाला में विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी, सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम सांखला, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी रामनिवास रालिया, प्रगति प्रसाद अधिकारी लालचंद कुमावत व सहायक अभियन्ता रामदयाल शर्मा अतिथि थे। इस ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन राघवेंद्र सिंह ने बीआईएस द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियो की सम्पूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सिविल कार्यों से संबंधित उत्पादों के मानक, कृषि और संबंध क्षेत्रों से संबंधित उत्पादों के मानक, सिंचाई जल आपूर्ति और स्वच्छता से संबंधित उत्पादों के मानक, स्टेशनरी और फर्नीचर से जुड़े उत्पादों के मानक, ऊर्जा और संरक्षण से जुड़े मानकों के बारे में संक्षिप्त रूप से अवगत कराया और बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विभिन्न उत्पादों हेतु अनुमानित 23 हजार से भी ज्यादा मानक तय किए गए हैं। साथ ही मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन, प्रयोगशाला, ज्वैलरी हॉल-मार्किंग, मानकों के प्रकार, ग्राम पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण मानकों के बारे में विस्तार से बताया। राघवेंद्र सिंह ने उपस्थित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को बताया कि ग्राम पंचायतों से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों में सर्टिफाइड उच्च गुणवत्ता संबंधित उत्पादों को प्राथमिकता देकर अपनी पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आम उपभोक्ता मानकों और लाइसेंसों के बारे में जानकारी प्राप्त हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीआईएस वेबसाइट, बीआईएस केयर ऐप, अपने मानकों को जानें, बीआईएस वार्ता आदि प्लेटफार्म पर ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं। खरीददारी के दौरान उपभोक्ता सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग एवं विभिन्न प्रोडक्ट पर भारतीय मानक ब्यूरो के आईएसआई मार्क को देखकर ही खरीददारी करे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बीआईएस केयर ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया तथा ऐप के माध्यम से मिलने वाली आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्किंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements