*मीठड़ी के सरकारी विद्यालय में छात्राओं को साइकिलों का वितरण*
मीठड़ी (kalamkala.in)। राजस्थान सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत मीठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 32 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने बताया कि साइकिल योजना से दूर-दराज से आने वाली छात्राओं का आवागमन सहज होगा और बालिका शिक्षा को संबल और प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में कल्पना चौधरी, चम्पा शा. शि., जेठूसिंह नरुका, रविकांत गुसाईंवाल, नन्दलाल बारवासा रहे। विद्यालय स्टाफ के भींवाराम थालोड़, रामनिवास चौधरी, राजूलाल स्वामी, चंद्राराम मेहरा, परमेश्वर महला, रमेश जांगिड़, राहुल खंडेलवाल, ओमप्रकाश मीणा, रामनिवास मेहरा, नाथू सिंह, सरदार सिंह, बिजेंद्र महला, विनीता रुहिल, पूजा चौधरी, ममता महला, उषा कुमारी, मंजू वर्मा, सुखदेव दैया, सैय्यद मोहम्मद कादिर, अभिषेक शर्मा, विकेश कंवर, अभिषेक खंडेलवाल, जगजीवन पंवार, प्रकाश बधाला, रंजीत सिंह, नाथूराम सैन आदि उपस्थित रहे।