डीडवाना जिले की बड़ी खबर-
खेत में लहलहा रही थी अफीम की हरी-भरी फसल, पुलिस ने दबिश देकर फसल सहित एक को दबोचा,
अफीम के 20 हजार हरे-भरे पौधे किए जब्त, 2400 वर्ग फुट में बो रखी थी अफीम, मानाराम जाट को किया गिरफ्तार
मौलासर (kalamkala.in)। पुलिस थाना मौलासर के गांव आसलर में दबिश देकर पुलिस ने एक खेत में लहलहाती हुई हरी-भरी अफीम की फसल बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त मानाराम जाट के खेत से 20 हजार हरे पौधे अफीम के पकड़े हैं। ये पौधे उसके खेत में 2400 वर्ग फुट क्षेत्र में अफीम की खेती बोई हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त मानाराम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 20/2025 अन्तर्गत धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा ‘मादक पदार्थों की रोकथाम’ हेतु गत 3 से 31 जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मौलासर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में यह बड़ी कार्रवाई की। मौलासर पुलिस ने खेत में बोई हुई इस अवैध मादक पदार्थ ‘अफीम’ की फसल सहित अभियुक्त मानाराम जाट निवासी आसलसर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां के निकटतम सुपरविजन में मौलासर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने मय जाप्ता प्रभावी कार्रवाई की गई।
इस तरह पकड़ी गई अफीम की हरी व गीली फसल
30 जनवरी को थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह (उप निरीक्षक) पुलिस थाना मौलासर ने प्राप्त आसूचनाओं और जानकारियों के अनुसार मय जाप्ता मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम आसलसर में मानाराम जाट के खेत में दबिश दी। इस खेत के करीब 2400 वर्गफुट में अवैध रूप से मादक पदार्थं ‘अफीम’ की खेती की हुई पाई गई। पुलिस ने मौके पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुऐ अफीम के सभी पौधों को उखड़वाया। वहां अवैध अफीम के 20 हजार गीले हरे पौधे पाए गए, जिन्हें अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने विभिन्न कट्टों में भर कर जप्त किया। मुल्जिम मानाराम (48) पुत्र रामदेवाराम जाट निवासी आसलसर (पुलिस थाना मौलासर) को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के साथ हेड कांस्टेबल छोटुराम, कांस्टेबल रमेश सारण, सुनील बेडा, हंसराज, इन्द्राज, सीताराम, दिनेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, मुकेश एवं महिला सिपाही मंजू शामिल थी।
