खेत से सिंचाई के पाइप आदि चुराने वाले दो जने गिरफ्तार, चोरी गए पाईप और टूटियां बरामद, पकड़े गए चोरी के आरोपी ओड़ींट और मूंदड़ा के निवासी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

खेत से सिंचाई के पाइप आदि चुराने वाले दो जने गिरफ्तार, चोरी गए पाईप और टूटियां बरामद,

पकड़े गए चोरी के आरोपी ओड़ींट और मूंदड़ा के निवासी

डीडवाना (kalamkala.in)। दुदौली में एक खेत से सिंचाई उपकरण आदि की चोरी के एक मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी गए सिंचाई के पाइप व टूटियां बरामद की है और दो आरोपियों को इस चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ 3 व 4 जनवरी की रात्रि के समय खेत से सिंचाई के पाईप व फव्वारा चोरी कर लिए थे। डीडवाना पुलिस थाना के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने मय जाप्ता कार्रवाई के चोरी के आरोपी पवन कुमार व बाबूलाल को गिरफ्तार किया।

यह रिपोर्ट मिलने पर शुरू की गई तफ्तीश

इस प्रकरण में पन्नाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 3 व 4 जनवरी की मध्यरात्रि को ग्राम दुदौली सरहद में उसके खेत में से अज्ञात चोर 60 सिंचाई करने वाले प्लास्टिक के पाईप व 20 टूंटियां चोरी कर ले गये। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 14/2025 दिनांक 16 जनवरी को धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फील्ड आसूचना हेतु टीम गठित कर कस्बा डीडवाना व आस-पास के क्षेत्र में तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज को चैक कर घटना में शामिल आरोपियों को चिह्नित किया जाकर आरोपी पवन कुमार (25) पुत्र रामरखा जाट निवासी ओड़ींट (लाडनूं) और बाबूलाल नायक (25) पुत्र प्रभु राम नायक निवासी मूंदड़ा (सुजानगढ़) को गिरफ्तार कर मुलजिमानों से प्रकरण हाजा का माल मशरूका चोरी किये गये 60 पाईप व 20 टूंटियां बरामद किए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements