लाडनूं के स्काउट-गाइड ने जम्बूरी में परचम फहराया, लौटने पर निम्बी जोधां व लाडनूं में स्वागत,
लौटने पर लिया गर्मियों में परिंडे लगाने और वृक्षारोपण का संकल्प
लाडनूं (kalamkala.in)। सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ के स्काउट-गाइड जिला मिनी डायमंड जंबूरी में भाग लेकर जसवंतगढ़ पहुंचे। यह जम्बूरी 24 से 28 फरवरी तक आयोजित हुई, जिसमें जिले भर के लगभग 1000 से अधिक स्काउट व गाइड ने भाग लिया। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थानीय बालचर संघ लाडनूं ने योग-प्रदर्शन, फूड प्लाजा, बैंड प्रदर्शन एवं एथनिक वॉक, लोक नृत्य आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार जीते। यह जानकारी देते हुए स्थानीय संघ के सचिव गोकुल रतावा ने बताया कि इस जम्बूरी में लाडनूं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। यहां के स्काउट-गाइड बच्चे अनुशासित हैं। गाइड सचिव हंसध्वनि शर्मा ने बताया कि यहां की गाइड का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट रहा। यहां की गाइड द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं पकवानों का प्रदर्शन किया गया। जैन मुनि की झांकी भी उत्कृष्ट रही। स्काउट समूह के नागौर से निंबी जोधा पहुंचने पर वहां ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया। जसवंतगढ़ पहुंचने पर सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड ने आगामी गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने एवं वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र, उप आचार्य राकेश नेहरा, श्रीमती कैलाश, डॉ. अलका मिश्रा, प्रो. जयपाल सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, सियाराम शर्मा, बूधर्मल गीटाला, श्रीकांत, योगेश पारीक, भैराराम जाखड़, नितेश साहू, रुक्मणी शर्मा, अंतिमा राठौड़, पुस्तकालय अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
