लाडनूं में भव्य ‘श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल’ कार्यक्रम 3 मार्च को, पूजा जांगिड़ व रोहित राज देंगे प्रस्तुतियां
लाडनूं (kalamkala.in)।
श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल का शानदार कार्यक्रम 3 मार्च सोमवार को यहां मालियों का बास स्थित कमल चौक मे आयोजित किया जाएगा। आयोजक मण्डल के रामचंद्र टाक व विकास जांगिड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल कार्यक्रम का आयोजन 3 मार्च सोमवार को सांय 7 बजे से कमल चौक में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पूजा जांगिड़ और रोहित राज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अंखंड-जोत, पुष्प-वर्षा व चंग-धमाल रहेगा। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता रामचंद्र टाक, विकास जांगिड़, विमल सैनी फोटोग्राफर, राकेश जांगिड़, राजेश शर्मा, कैलाश मारोठिया, ललित जांगिड़ बबल आदि जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं।
