लाडनूं में भव्य ‘श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल’ कार्यक्रम 3 मार्च को, पूजा जांगिड़ व रोहित राज देंगे प्रस्तुतियां

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में भव्य ‘श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल’ कार्यक्रम 3 मार्च को, पूजा जांगिड़ व रोहित राज देंगे प्रस्तुतियां

लाडनूं (kalamkala.in)।


श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल का शानदार कार्यक्रम 3 मार्च सोमवार को यहां मालियों का बास स्थित कमल चौक मे आयोजित किया जाएगा। आयोजक मण्डल के रामचंद्र टाक व विकास जांगिड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम फागोत्सव एवं चंग-धमाल कार्यक्रम का आयोजन 3 मार्च सोमवार को सांय 7 बजे से कमल चौक में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पूजा जांगिड़ और रोहित राज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अंखंड-जोत, पुष्प-वर्षा व चंग-धमाल रहेगा। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता रामचंद्र टाक, विकास जांगिड़, विमल सैनी फोटोग्राफर, राकेश जांगिड़, राजेश शर्मा, कैलाश मारोठिया, ललित जांगिड़ बबल आदि जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements