बाईक सवार दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत-दूसरा गंभीर घायल,
अगर डिवाइडर बन जाए तो नहीं होने पाए हादसा- यायावर
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे रेलवे पुलिस से लेकर कोर्ट से आगे के पुलिस तक आएदिन होने वाले सड़क हादसों को लेकर चिंतित लाडनूं शहर के लोगों को फिर एक हादसे से रूबरू होना पड़ा है। यहां हाईवे स्थित योगेंद्रा होटल के पास हुए इस सड़क हादसे में दो बाईक सवार भाई घायल हो गए। बाइक पर सवार इन दोनों भाइयों को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसमें दोनों घायल हो गए। इन्हें तत्काल यहां राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पहुंचने तक एक की मौत हो गई और दूसरे घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक मोहम्मद रफीक उर्फ हीरा तेली पुत्र गुलाम रसूल निवासी बल्खी गैरेज के पीछे लाडनूं है और गंभीर घायल उसी का भाई बाबूलाल पुत्र गुलामरसूल तेली है। उसे यहां से उच्च चिकित्सार्थ रैफर किया गया है। जन संघर्ष समिति लाडनूं के संयोजक जगदीश यायावर ने बताया कि वे लम्बे समय से दोनों पुलियाओं के बीच डिवाइडर बनवाने की मांग करते रहे हैं, परन्हुं प्रशासन व सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
