पंवार चुने गए रावणा राजपूत समाज के फिर से शहर अध्यक्ष, किया पूरी कार्यकारिणी का स्वागत-सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय रावणा राजपूत समाज की एक बैठक यहां रावणा राजपूत समाज भवन में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने पर शहर अध्यक्ष पद के लिए वापस चुनाव-प्रक्रिया प्रारंभ की गई। वरिष्ठ समाजबंधु भंवर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राजकुमार सिंह पंवार को सर्वसम्मति से पुनः शहर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
बैठक में शहर अध्यक्ष राजकुमार सिंह पंवार ने पहले अपने 3 वर्ष के कार्यकाल की सम्पन्न होने पर सभी समाजबंधुओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने विगत 3 वर्ष के कार्यकाल का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में मंत्री रामसिंह धांधल ने समाज बंधुओं का बैठक में स्वागत किया। तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया में सभी समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से शहर अध्यक्ष राजकुमार सिंह पंवार को पुनः शहर अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की। उनके दुबारा चुने जाने पर उनकी पूरी कार्यकारिणी का स्वागत-सम्मान सभी समाज बंधुओं ने माल्यार्ण करके किया।
