आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाया जाए- तहसीलदार पांडेय,
लाडनूं में शांति समिति व सीएलजी की बैठक में हुआ विभिन्न मुद्दों पर विचार
राम सिंह रैगर, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को आगामी त्यौंहारों होली, रमजान आदि को लेकर शांति समिति व सीएलजी की बैठक तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में होली आदि पर्वों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही होली के दिन पर्याप्त जल आपूर्ति बनाए रखने, खराब पड़े सीसी टीवी कैमरो को ठीक करवाने, आवारा सांडो को गौशाला में डालने, बाईक से पटाखे जैसा शोर पैदा करने वालों पर कार्यवाही करने, बाजार में ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार आदि मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
शांति व्यवस्था में सहयाग प्रदान करें
बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडे ने कहा कि सभी लोग आपसी सद्भाव और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाएं। डीएसपी विक्की नागपाल में कहा कि शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखने में सब पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि होली और रमजान साथ होने से सदस्यों की जिम्मेदारी अधिक बढ गई है, ताकि सभी धार्मिक कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक पोस्ट को नहीं करने और शेयर भी नहीं करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली और आपतिजनक पोस्ट नहीं डालने की अपील की।
पुलिस गश्त बढाई जानी आवश्यक
बैठक में होली पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन व घूमर आयोजन सम्बंधी स्थलों की जानकारी देते हुए सदस्यों ने उन स्थानों पर अधिक पुलिस जाप्ता तैनात करने व गश्त बढ़ाने की आवश्यकता बताई। इनमें बस स्टैंड और जावा बास में हरिराम बाबा मंदिर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत बताई गई। सभी प्रमुख स्थानों पर जाप्ते की व्यवस्था सहित कार्यक्रम से जुड़े वोलंटियर्स की जिम्मेदारी के सम्बंध में भी विमर्श किया गया।
पानी की सप्लाई सुचारू रखने की मांग
बैठक में सदस्यों ने होली के त्योंहार पर पानी की सप्लाई व्यवस्था करने के लिए वाटर वर्क्स को पाबंद करने की मांग की। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था किए जाने तथा आगामी पर्व शीतला सप्तमी पर आयोजित होने वाले शीतला मेले में भी साफ-सफाई किए जाने तथा इस अवसर पर रात्रि जागरण व मेले में कानून व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता लगाने की मांग की। रामसिंह रैगर ने रैगर बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर चैक में होली त्यौंहार पर 13 व 14 मार्च को होने वाली घूमर पर पुलिस जाप्ता लगाने की मांग की और वहां सफाई व्यवस्था की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले शीतला माता मेले व रमजान माह के चलते जुम्मे सहित रात्रि पुलिस गश्त आदि को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।
आवारा पशुओं को लेकर उठाया मुद्दा
सीएलजी की बैठक में सदस्यों ने होली के त्यौंहार व बाजारों में खरीदारी आदि सभी के लिए आने वाली परेशानियों को बताते हुए शहर में आवारा घूम रहे पशुओं पर नियंत्रण करने की आवश्यकता बताई। इस पर तहसीलदार अनिरूद्ध देव पांडेय ने आवारा पशुओं को स्थानीय गौशाला में भेजने की व्यवस्था के लिए नगरपालिका को निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद गौशाला के उपाध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा ने गौशाला में आवारा सांडों को लेने की सहमति जताते हुए कहा कि आगामी कुछ ही दिनों में उनकी गौशाला में खिंदास में एक नन्दी गौशाला शुरू की जाने वाली है, जिसकी समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके बाद शहर में आवारा व बेसहारा गौधन की समस्या नहीं रहेगी।
तेज रफ्तार वाहनों पर रोक की जरूरत
बैठक में मोहनसिंह जोधां ने शहर में देर रात को तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने व बुलेट की तरह के पटाखे फोड़ने की आवाजें पैदा करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने मांग की। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले 18 साल से कम आयु के बच्चों द्वारा धड़ल्ले से बिना लाइसेंस के मोटर साइकिलें इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में पढने वाले बच्चे कम उम्र के होते हैं, लेकिन वहां पार्किंग में मोटर साइकिलों की कतारें मिलेंगी, जो लगभग छात्रों की होती है। इन पर रोक के लिए स्कूल की छुट्टी होते ही इनके चालान काटे जाने चाहिए। शब्बीर चायनाण ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस को अधिक सबलता से काम करने की जरूरत बताई। उन्होंने बाजार में वाहन पार्किंग नहीं करने एवं गलियों को इसके लिए चिह्नित करने की जरूरत बताई। सााि ही राहूगेट, मिलाप मार्केट, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर लगने वाले जाम को नियंत्रित करने की जरूरत बताई।
शहर के सभी सीसी टीवी कैमरे दुरूस्त हों
बैठक में निगरानी व्यवस्था चाक-चैबंद बनाने की बात पर नगर पालिका द्वारा खराब पड़े हुए सीसीटीवी कैमरों को सही करने का मुद्दा उठाया गया। इस पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने सभी कैमरों को दुरूस्त करवाने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए। एएओ अखिलेश पारीक ने सभी सीसी अीवी कैमरों को ठीक करवाने का भरोसा दिलाया।
इन सबकी रही उपस्थिति
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडेय, नगरपालिका के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पारीक, पुलिस के सहायक उप निरीक्षक पर्वतसिंह एवं हनुमानमल जांगिड़, रघुवीरसिंह राठौड़, सुशील पीपलवा, शिंभू सिंह जेतमाल, रामानन्द गुर्जर, नरेंद्र भोजक, जेपी टाक, नरपतसिंह गौड़, असगर शेख, मुमताज चोपदार, शब्बीर खान चायनाण, याकूब सोरगर, दानाराम जांगिड़, अली असगर, प्रभात वर्मा, सुरेश गुर्जर, बलजी बिसायती आदि मौजूद थे।
