आधा दर्जन लोगों ने घर में घुस कर विवाहिता का अपहरण किया,
अपहर्ता के पति ने दी पुलिस को रिपोर्ट, गत 19 फरवरी को हुई थी दोनों की शादी
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां मंगलपुरा में करंट बालाजी के पास रहने वाले एक परिवार में अचानक हमला करके करीब आधा दर्जन लोगों ने एक विवाहिता युवती को घसीट कर जबरन उसका अपहरण करके ले गए। इस वारदात की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। इस बारे में लक्ष्मीनारायण (23) पुत्र नन्दलाल माली निवासी मंगलपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 मार्च को सुबह 8.30 बजे जब वह अपनी पत्नी पूजा और माता राधा देवी, बहिन निकिता के साथ धर में बैठा था। तभी भवंराराम लुहार के पुत्र कैलाश, मुकेश, टिकु, राजुराम और तीन महिलाएं पूजा की मम्मी व बहिन व चचेरी बहिन नानीदेवी व नवरत्न लुहार व चुनाराम लुहार आए। ये सब उसके घर में घुस गए और उसकी पत्नी पूजा का अपहरण करके उसे एक बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी में डाल कर ले गए। उसने, उसकी माता और बहिन द्वारा विरोध करने पर उन तीनों के साथ उन लोगों ने मारपीट की। वे जबरन उसकी पत्नी पूजा को उस गाड़ी में डालकर वहां से भाग गए। उसने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उसने पूजा पुत्री भंवराराम लुहार निवासी गणगौर होटल के पीछे लाडनूं से गत 19 फरवरी को प्रेम विवाह किया था। उसके बाद वह अपनी पत्नी पूजा के साथ हैदरबाद चला गया, जहां से वह 9 मार्च की शाम को ही अपने घर आया था और अगले ही दिन सुबह यह वारदात हो गई। पुलिस ने इस मामले को धारा 115 (2), 126 (2), 332 (ब्), 140 (3) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी महीराम बिश्नोई पुलिस निरीक्षक कर रहे हैं।
