लाडनूं में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 50 मरीजों को दिए निक्षय पोषण किट,
डा. बीएस राठौड़ का परिवार भी उतरा क्षयरोग मुक्ति अभियान में
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय उपजिला अस्पताल सेठ गणपतराय सरावगी राजकीय चिकित्सालय में गुरूवार को जिला क्षय निवारण अधिकारी डॉ. संजय शर्मा की अध्यक्षता में ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत 50 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में टीबी एंड चेस्ट फिजिशियन डॉ. कानाराम डूकिया ने टीबी के लक्षण उपचार व बचाव तथा जांच के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित क्षयरोगियों एवं अन्य सभी को दी। कार्यक्रम में पीएमओ डॉ. चैनाराम एवं बीसीएमओ डॉ. शक्तिसिंह ने भी क्षयरोग के बारे में सावधानियां बताई। स्वर्गीय डॉ. बीएस राठौड़ की पुत्रवधु डॉ. तरुदत ने कार्यक्रम में मरीजों को टीबी के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
छह माह के लिए बने ‘निक्षय मित्र‘, देंगे पोषण किट
डॉ. तरूदत्त वर्तमान में अमेरिका में टीबी बीमारी पर गहन शोध कर रही है। पूर्व चिकित्सक स्वर्गीय डॉ. बीएस राठौड़ की स्मृति में उनकी पत्नी डॉ. ज्योत्सना राठौड व उनके पुत्र-पुत्रवधू डॉ. अभिषेक राठौड़ और डॉ. तरुदत ने ‘निक्षय मित्र’ बनकर उपजिला अस्पताल के अधीन आने वाले मरीजों को गोद लेते हुए आगामी 6 माह के लिए उन्हें ‘निक्षय पोषण किट’ देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक दिलीप सिंह, डॉट्स प्रभारी सीनियर नर्सिंग अधिकारी ओम प्रकाश यादव, नर्सिंग स्टाफ नथमल भाटी, राजेंद्र सिंह, एक्सरे विभाग से जयनारायण नवल, अनिल जनागल, लैब स्टाफ महिपाल सिंह व संजय सैन, जीतू स्वीपर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधीक्षक ताराचंद तंवर ने किया।
