लाडनूं पुलिस ने गोरेड़ी चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ी 68 पव्वा सादा देशी शराब
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने बड़ा बास निवासी एक युवक को गोरेड़ी चौराहे से 68 पव्वा देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह अपने साथ कांस्टेबल शिवशंकर, नवीन कुमार और सरकारी जीप को चालक सहित लेकर गश्त कर रहे थे, तो सूचना मिली कि गोरेड़ी चौराहे पर एक व्यक्ति हाथ में एक सफेद रंग का कट्टा लिए हुए खड़ा है, जिसमें देशी सादा शराब के पव्वे हैं और उन्हें बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर सभी पुलिस कर्मी गौरेड़ी चौराहे पहुंचे तो वहां एक शख्स खड़ा दिखाई दिया, जिसके पास सफेद कट्टा था। उसे रोका तो पुलिस व गाड़ी को देख कर वह भागने लगा। उसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गये युवक सीताराम (22) पुत्र किशनाराम मेघवाल निवासी वार्ड 10 बड़ा बास लाडनूं के कब्जे से दाहिने हाथ में सफेद प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसमें भरे हुये सादा देशी शराब ढोला मारू के 68 पव्वे मिले। इन पर्वों पर विंटेज डिस्टिलर्स लिमिटेड अलवर राजस्थान 180 एमएल का लेबल लगा हुआ था। इतनी मात्रा में सादा देशी शराव कब्जे में रखना व परिवहन करना के लिए उसके पास कोई वैध लाईसेंस व परमिट नहीं मिला। पुलिस ने मुल्जिम सीताराम मेघवाल को धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम पाया जाने पर मुलजिम सीताराम पुत्र किशनाराम जाति मेघवाल निवासी वार्ड नम्बर 10 बड़ा बास को गिरफतार किया गया और पाई गई शराब को जब्त किया गया। जब्ती कुछ कार्रवाई धारा 105 बीएनएसएस के तहत की गई। मामले की तफतीश हेड कांस्टेबल बन्नाराम को सौंपी गई है।
