लाडनूं के संजय बारासा बने वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा (रजि.) की डीडवाना-कुचामन जिला इकाई के लिए जिलाध्यक्ष पद पर लाडनूं के नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक अधिकारी संजय बारासा को नियुक्ति दी है। वाल्मीकि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विकास चनाल ने नियुक्ति-पत्र जारी करते हुए लिखा है कि संस्था संविधान में प्रदत्त अधिकार के अनुसार उन्होंने यह नियुक्ति प्रदान की है। नियुक्ति पत्र में भरोसा जताया गया है कि अपने पद के अनुरूप कार्य करने तथा सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान में संवैधानिक उपायों व प्रयासों से बाल्मीकि समाज के सर्वांगीण विकासार्थ अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के उद्देश्यों व आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर समाज को संगठित एवं जागृत करने तथा उसमें नवचेतना का संचार करने में अपनी पूर्ण क्षमता व शक्ति का उपयोग कर, तन-मन-धन से सेवा करने में पूरी दिलचस्पी दिखाएंगे।
