लाडनूं के नवदीप होस्पिटल में नि:शुल्क मधुमेह शिविर 13 को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के नवदीप होस्पिटल में नि:शुल्क मधुमेह शिविर 13 को

लाडनूं (kalamkala.in)। डॉ. बी.एस. राठौड़ ऑरगनाइज़ेशन द्वारा नि:शुल्क मधुमेह शिविर का आयोजन 13 अप्रैल रविवार को यहां प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक राहूगेट के पास तेलीरोड स्थित नवदीप हॉस्पिटल में किया जाएगा। इस नि:शुल्क शिविर में मधुमेह की नि:शुल्क जांच, डॉक्टर व विशेषज्ञ से परामर्श, व्यक्तिगत आहार और जीवनशैली सम्बंधी सलाह और पात्र होने पर नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए एवं विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. ज्योत्स्ना भगवान सिंह राठौड़ से मोबाइल नं. 9414961984 पर सम्पर्क कर सकते हैं और डायबीटिक मरीज का रजिस्ट्रेशन कमल सोनी को मोबाइल नं. 9460110190 पर करवा सकते हैं। मधुमेह सम्बंधी जागरूकता और नि:शुल्क शिविर की जानकारी अधिकतम साझा करने के लिए सभी योग्य लोगों, मित्रों और परिवार को इसकी जानकारी अवश्य दें।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अवैध खनन के विरुद्ध चार विभागों और उपखंड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 1.27 लाख की वसूली और दो डम्पर जब्त, लाडनूं के लोढ़सर, तंवरा, दुजार, निम्बी जोधां व जसवन्तगढ़ क्षेत्रों में की गई अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण को लेकर कार्रवाई 

फायरिंग का मुख्य आरोपी लाडनूं आते हुए हुआ गिरफ्तार, उसके कब्जे से 12 बोर पम्प एक्शन बंदूक और 19 जिंदा कारतूस बरामद, सुजानगढ़ के बीआरडी होटल में की थी फायरिंग, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सुजानगढ़ शहर में करवाई आरोपी की परेड

बड़ी संख्या में मिलकर घर आकर हमला करने वाले आरोपियों में से 4 फिर गिरफ्तार, 7 को पहले ही किया जा चुका गिरफ्तार, साढ़े चार माह पहले बड़ा बास के शौकत खां मूनखानी के घर किया था हमला, इमरान को तलवार, बरछी व सरियों के हमले में लगी थी 18 चोटें

Advertisements
Advertisements
Advertisements