लाडनूं के नवदीप होस्पिटल में नि:शुल्क मधुमेह शिविर 13 को
लाडनूं (kalamkala.in)। डॉ. बी.एस. राठौड़ ऑरगनाइज़ेशन द्वारा नि:शुल्क मधुमेह शिविर का आयोजन 13 अप्रैल रविवार को यहां प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक राहूगेट के पास तेलीरोड स्थित नवदीप हॉस्पिटल में किया जाएगा। इस नि:शुल्क शिविर में मधुमेह की नि:शुल्क जांच, डॉक्टर व विशेषज्ञ से परामर्श, व्यक्तिगत आहार और जीवनशैली सम्बंधी सलाह और पात्र होने पर नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए एवं विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. ज्योत्स्ना भगवान सिंह राठौड़ से मोबाइल नं. 9414961984 पर सम्पर्क कर सकते हैं और डायबीटिक मरीज का रजिस्ट्रेशन कमल सोनी को मोबाइल नं. 9460110190 पर करवा सकते हैं। मधुमेह सम्बंधी जागरूकता और नि:शुल्क शिविर की जानकारी अधिकतम साझा करने के लिए सभी योग्य लोगों, मित्रों और परिवार को इसकी जानकारी अवश्य दें।
