लाडनूं: हाईवे स्थित होटल हर्षिता मेवात के संचालक सुभाष घिंटाला के विरुद्ध पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर एफआईआर दर्ज, जसवंतगढ़ की मुख्य पाइप लाइन से अवैध रूप से कर रखा था पानी का कनेक्शन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं: हाईवे स्थित होटल हर्षिता मेवात के संचालक सुभाष घिंटाला के विरुद्ध पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर एफआईआर दर्ज,

जसवंतगढ़ की मुख्य पाइप लाइन से अवैध रूप से कर रखा था पानी का कनेक्शन

लाडनूं (kalamkala.in)। हाईवे स्थित होटल में जसवंतगढ के पेयजल की मुख्य लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर पानी की चोरी करने के मामले में जलदाय विभाग के एईएन की रिपोर्ट पर लाडनूं पुलिस ने होटल संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इस बाबत पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता विकास माहेश्वरी ने दी, जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता खण्ड डीडवना के पत्र क्रमांक स्था. /अधि.अ./पी.एम.सी./डीड./2024-25/225 दिनांक 27.03.2025 में थानाधिकारी पुलिस थाना लाडनूं को सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के एवज में एफआईआर दर्ज करवाने का लिखा गया है। इसमें बताया गया है कि लाडनूं-जंसवतगढ हाईवे पर स्थित ‘हर्षिता मेवात होटल’ के संचालक सुभाष घिंटाला पुत्र हरजीराम द्वारा जसवतंगढ़ की मुख्य पाईप लाईन में अवैध रूप से कनेक्शन कर लिया गया था, जिसकी जानकारी विभागीय टीम द्वारा 11 मार्च को हुई। तब होटल संचालक को अवैध जल संबंध पेनल्टी का नोटिस दिया गया, लेकिन होटल संचालक द्वारा कोई पेनल्टी जमा नहीं कराई गई। अत: होटल संचालक पर पीडीपीपी एक्ट 1984 की धारा (3) उपधारा (2) एवं भारतीय संहिता की धारा 303 (2) एवं 326 (अ) के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। इस रिपोर्ट के साथ अवैध जल सम्बन्ध सम्बंधी पेनल्टी के नोटिस की प्रति संलग्न की गई है। 7 अप्रैल को पुलिस के समक्ष यह लिखित रिपोर्ट लेकर जलदाय विभाग के एईएन विकास माहेश्वरी स्वयं पुलिस थाने में उपस्थित हुए। इस रिपोर्ट पर धारा 303(2) 326 (ए) बीएनएस 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की जांच थानाधिकारी महीराम विश्नोई (निरीक्षक पुलिस) कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अवैध खनन के विरुद्ध चार विभागों और उपखंड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 1.27 लाख की वसूली और दो डम्पर जब्त, लाडनूं के लोढ़सर, तंवरा, दुजार, निम्बी जोधां व जसवन्तगढ़ क्षेत्रों में की गई अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण को लेकर कार्रवाई 

फायरिंग का मुख्य आरोपी लाडनूं आते हुए हुआ गिरफ्तार, उसके कब्जे से 12 बोर पम्प एक्शन बंदूक और 19 जिंदा कारतूस बरामद, सुजानगढ़ के बीआरडी होटल में की थी फायरिंग, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सुजानगढ़ शहर में करवाई आरोपी की परेड

बड़ी संख्या में मिलकर घर आकर हमला करने वाले आरोपियों में से 4 फिर गिरफ्तार, 7 को पहले ही किया जा चुका गिरफ्तार, साढ़े चार माह पहले बड़ा बास के शौकत खां मूनखानी के घर किया था हमला, इमरान को तलवार, बरछी व सरियों के हमले में लगी थी 18 चोटें

Advertisements
Advertisements
Advertisements