लाडनूं: डाढाली करणी माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, लगाई चौदस की फेरी
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां डीडवाना रोड पर पुलिया के पास बाबा लादूदास बगीची के सामने स्थित डाढाली करणी माता मंदिर में लगने वाली चवदस (चतुर्दशी) की फेरी का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। इस डाढाली करणी माता मंदिर मंगलपुरा में लगाई गई चौदस की फेरी में लाडनूं और मंगलपुरा से बड़ी संख्या में करणी भक्त इकठ्ठा हुए और फेरी (परिक्रमा) में भाग लिया। कहा जाता है कि चौदस की फेरी सच्चे मन से लगाने पर इस मंदिर में मन की इच्छा पूर्ण होती है। इसी कारण श्रद्धालुओं का यहां बड़ी संख्या में आवागमन रहता है। चौदस की फेरी के बाद सायंकाल की आरती के बाद समस्त भक्तों को मंदिर में प्रसाद और गुलकंद-शेक का वितरण प्रसाद स्वरूप किया गया। इस अवसर पर पंडित बाबूलाल जांगिड, बालचंद सांखला, पवन जांगिड, नवीन भाटी, इंद्रजीत टाक, बबलू सांखला, बबलू टाक, विनय भाटी, मनीष भाटी, विशाल भाटी, सोहन दान चारण, शुभकरण आदि ने उपस्थित रहे कर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
