श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन डीडवाना के दोजराज मंदिर में 10 जुलाई को
डीडवाना (kalamkala.in)। श्री दोजराज गणेश मन्दिर डीडवाना में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड नायक परमेश्वर भगवानश्री सत्यनारायण जी की सन्निधि में श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन 10 जुलाई गुरुवार को होगा। राजेन्द्र प्रसाद पटवारी ने बताया कि 10 जुलाई गुरुवार को प्रातः 9 बजे से कथा वाचक पण्डित उमेश कुमार गौड़ अपने मुखारविन्द से संगीतमय श्री सत्यनारायण कथा का वाचन करेंगे। कथा के यजमान नन्दकिशोर सोनी (पप्पूजी) होंगे।
प्रातः 11.15 बजे मन्दिर पुजारी रामावतार दाधीच द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा। कथा की तैयारियों मे चन्द्र प्रकाश गौड़, श्रवण दलाल, अनिल छितरका, मनोज ध्यावाला, सुरेश अग्रवाल, लोकेश पुरोहित, राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, बजरंग झंवर, पुजारी रामावतार दाधीच, लक्ष्मी नारायण ध्यावाला, आत्मा राम छितरका, सुरेश सोनी, मगनीराम रुवाटिया, तरुण वर्मा, ऋषिराज दाधीच, देवेश प्रजापत, सागर गौड़, राधेश्याम सोनी, नवरतन गौड़, कमल सोनी, संजय गौड़, ओमप्रकाश सोनी, राधेश्याम मालपानी, केलास सोनी, रामदेव अग्रवाल, गौरीशंकर काबरा सहित अनेक श्रद्धालु लगे हुये हैं।
