दुबई में बैठकर गिरोह का संचालन, पाकिस्तान से आते हैं घातक अवैध हथियार, डीडवाना पुलिस ने दबोचे दो मुलजिम
सीआई राजेन्द्र कमांडो ने किया अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का खुलासा, 2 आरोपियों को पकड़ा, दुबई व पाकिस्तान में बैठे आकाओं पर भी कसेगा शिकंजा


डीडवाना (kalamkala.in)। राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश में हेरोइन व विदेशी हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के दो गुर्गों को डीडवाना पुलिस ने दबोचा है तथा उनके कब्जे से पाकिस्तान से आए खतरनाक हथियार बरामद किए हैं। डीडवाना पुलिस मामले की तहकीकात गंभीरता से करने में जुटी है और इनके आकाओं और सम्पर्कों की पूरी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में अभियुक्त मोहम्मद इलियास (28) पुत्र गन्नी मोहम्मद निवासी शेरानी आबाद, पुलिस थाना खुनखुना, जिला डीडवाना और अमरजीत सिंह तखर उर्फ प्रिंस (33) पुत्र हरमेन्द्र सिंह जट सिख निवासी शंकर, पुलिस थाना नकोदर जिला जालन्धर (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इलियास की सूचना पर कुल 5 विदेशी हथियार बरामद किए गए, जिनमें 2 अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल, 2 ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल के पुर्जे एवं 1 विदेशी पिस्टल के खुले हुए पुर्जे शामिल हैं। अभियुक्त से बरामद इन हथियारों में ग्लॉक पिस्टल और नोरिन्को जैसे अत्याधुनिक एवं घातक हथियारों का पाकिस्तान से भारत पहुंचना पुलिस के लिए अत्यंत चौंकाने वाली जानकारी है। ये हथियार दुनियाभर में सबसे खतरनाक छोटे हथियारों में गिने जाते हैं, जिन्हें सामान्यतः सेना एवं विशेष पुलिस बलों द्वारा ही उपयोग में लिया जाता है। मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करों का यह गिरोह दुबई एवं पाकिस्तान से संचालित हो रहा था। इस मामले में मुलजिम असगर अली, अमरजीत व मो. इलियास व अन्य पाक में बैठे इनके अन्य आकाओं के संबंध में तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुऐ प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरोह सरगना दुबई से करता है आपराधिक नेटवर्क का संचालन
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह दुबई व पाकिस्तान से संचालित होता है। इसका सरगना असगर अली दुबई से पूरे नेटवर्क का संचालन करता है। वह पाकिस्तान के तौफीक, जोबन, मोहम्मद इसहाक जैसे व्यक्तियों से संपर्क कर भारत-पाक बॉर्डर के निकट अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ भिजवाता है। इन सामानों को रिसीव करने के लिए इलियास अमरजीत सिंह उर्फ प्रिंस को संबंधित स्थान पर भेजता है। अमरजीत वहां से मादक पदार्थ व हथियार प्राप्त कर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता है। इस गिरोह के सदस्य आपस में ‘बॉटम ऐप’ व ‘व्हाट्सऐप कॉल’ के माध्यम से विदेशी सिम कार्ड का उपयोग करते हुए संवाद करते थे। पुलिस द्वारा पंजाब और राजस्थान में इनके अन्य आपराधिक संबंधों की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में यह गिरोह राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश में हेरोइन व विदेशी हथियारों की आपूर्ति कर चुका है। असगर अली, अमरजीत व मो. इलियास व अन्य पाक में बैठे इनके अन्य आकाओं के संबंध में साक्ष्य जुटाए जाकर आगे अनुसधान किया जा रहा है।
इन मामलों की जांच से हुआ खुलासा
इसका खुलासा तब हुआ, जब 26 जून 2025 को पुलिस थाना मौलासर के प्रकरण संख्या 84/2025 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं पुलिस थाना खुनखुना के प्रकरण संख्या 87/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में जांच के दौरान थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इलियास एवं अमरजीत सिंह से पूछताछ की गई। मोहम्मद इलियास की निशानदेही पर 2 विदेशी अत्याधुनिक पिस्टल, 2 ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल के पुर्जे एवं 1 विदेशी पिस्टल के खुले हुए पुर्जे, कुल 5 हथियार बरामद किए गए। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अवैध ड्रग्स एवं हथियारों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह विदेशी अवैध हथियारों की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा इन हथियारों की उपयोगिता एवं उनके नेटवर्क की जांच गहनता से की जा रही है। इस कार्रवाई में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के निर्देशन में तथा वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां के सुपरविजन में डीडवाना पुलिस थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो एवं पुलिस टीम साथ रही। इस पुलिस टीम में साईबर सैल डीडवाना के हैड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, डीडवाना थाने के साइबर एक्सपर्ट प्रेम अडानिया, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, नेमाराम, मनोज कुमार, गोपालराम, तुलसीराम एवं महिला कांस्टेबल श्रीमती निशा कंवर शामिल रहीं।







