लाडनूं क्षेत्र में खेलों के विकास और स्टेडियम निर्माण को लेकर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से की भेंट, भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने रखी विभिन्न समस्याएं, सहयोग का मिला आश्वासन 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं क्षेत्र में खेलों के विकास और स्टेडियम निर्माण को लेकर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से की भेंट,

भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने रखी विभिन्न समस्याएं, सहयोग का मिला आश्वासन 

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री (उद्योग विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्किल व सैनिक कल्याण विभाग) एवं ओलम्पिक खिलाड़ी रह चुके राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से लाडनूं के भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने केबिनेट मंत्री से लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न खेल स्टेडियम निर्माण करवाने एवं विधानसभा क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रस्तुत करते हुए उन पर विस्तार से चर्चा की। केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने उन्हें लाडनूं क्षेत्र के विकास एवं युवाओं के उत्थान के सम्बन्ध में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। ठाकुर करणीसिंह ने उनके द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन एवं सकारात्मक रवैये से सहानुभूति पूर्वक सहयोग के आश्वासन पर आभार ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह अपने चुनाव काल से ही लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सतत् चिंतित और प्रयत्नशील हैं। उन्होंने अपने प्रयासों से राज्य सरकार से लाडनूं के लिए सड़क, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम विकास आदि सभी क्षेत्रों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत करवाए हैं और आम जनता की समस्याओं व क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन