रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है तुलसी- पुजारी रामावतार दाधीच,
तुलसी पौधों का वितरण किया गया
डीडवाना (kalamkala.in)। स्थानीय श्री दोजराज गणेश मन्दिर में सरोज देवी अग्रवाल की तरफ से तुलसी (राम-श्याम) पौधों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुल 5100 तुलसी के पौधों का वितरण किया जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर पुजारी रामावतार दाधीच ने कहा कि भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है। तुलसी में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश के साथ-साथ त्रिवेणी, महालक्ष्मी, महाकाली तथा सरस्वती का वास होता है। राजेन्द्र प्रसाद पटवारी ने बताया कि तुलसी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। वह अनेक रोगों में उपयोगी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में तुलसी लगाना दोषपूर्ण है। इस मौके पर मनोज ध्यावाला, राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, पुजारी रामावतार दाधीच, लक्ष्मीनारायण ध्यावाला, सुगन सिंह सिंगोदिया, धर्माराम भाटी, बाबुलाल सोनी, अरविन्द उपाध्याय, मांगीलाल माली, बाबूलाल प्रजापत, रूपचन्द जांगिड़, मनोज कुइया, राजु सोनी, सागर गौड़, ऋषिराज दाधीच, नवरतन गौड़, गणेश गिनोड़िया, मोहन खण्डेलवाल, मयंक पटवारी, आत्माराम राव, राजेन्द्र दाधीच, कमला मितल, भंवरी जांगिड़, रन्जू दादली सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
