तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों ने मुनिश्री जंबू कुमार के लाडनूं प्रवेश में उठाया रास्ते की सेवा का लाभ
लाडनूं (kalamkala.in)। तेरापंथ धर्मसंघ के मुनिश्री जंबू कुमार 3 जुलाई गुरुवार को प्रात: झलई तलाई गोपालपुरा रोड से विहार कर जैन विश्व भारती लाडनूं पधारे। तेरापंथ युवक परिषद् लाडनूं के सदस्यों ने मुनिश्री जम्बूकुमार के रास्ते की सेवा का लाभ लिया। सभी सदस्यों ने मुनिश्री के चातुर्मास प्रवास स्थल जैन विश्व भारती पहुंच कर सेवा-उपासना का लाभ लिया और मंगल पाठ का श्रवण किया। रास्ते की सेवा में तेयुप, लाडनूं के अध्यक्ष सुमित मोदी, मंत्री राजेश बोहरा, सहमंत्री प्रथम इंद्राज कठौतिया, विशेष आमंत्रित सदस्य अभिषेक बोथरा ने रास्ते की सेवा का लाभ लिया।
