सीकर की सियासत के दमदार प्लेयर के रूप में उभर रहे हैं पवन जोशी, बेदाग व सेवाभावी छवि के साथ सतीश पूनिया से नजदीकियां बना रही हैं उन्हें मजबूत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सीकर की सियासत के दमदार प्लेयर के रूप में उभर रहे हैं पवन जोशी,

बेदाग व सेवाभावी छवि के साथ सतीश पूनिया से नजदीकियां बना रही हैं उन्हें मजबूत

सीकर (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शेखावाटी में अपने नाम क डंका बजाने वाले पवन जोशी सीकर की सियासत में भी दमदार प्लेयर के रूप में उभरने लगे हैं। सामाजिक व शैक्षणिक जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले जोशी की चर्चा इन दिनों सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में होने लगी है। यह चर्चा उस समय जोर पकड़ी, जब पिछले दिनों जोशी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से शिष्टाचार भेंट कर भाजपा समर्पण निधि कोष के लिए 5 लाख रूपए का चैक उन्हें दिया। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भी उन्होंने 21 लाख रुपए भेंट किए। सामाजिक सरोकार में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले जोशी के बारे में अब भाजपा कार्यकर्ताओं में सीकर विधानसभा क्षेत्र से उनके भाजपा प्रत्याशी होने पर सुगबुगाहट और चर्चाएं शुरू होने लगी है। सरल, शांत व सौम्य स्वभाव की छवि वाले जोशी को पार्टी के वरिष्ठ नेता भी सीकर विधानसभा क्षेत्र से दमदार उम्मीदवार के रूप मे मान रहे हैं। सीकर में अरावली वेटर्नरी कालेज व अरावली नर्सिंग कॉलेज का संचालन कर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने वाले जोशी अब सियासत की उम्दा पारी खेलने की ओर कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में सीकर की सियासत के दमदार प्लेयर के रूप में देखा जाने लगा है। गाहेबगाहे सामाजिक व सार्वजनिक समारोह में अपनी अहम भूमिका दर्ज कराने वाले पवन जोशी की चर्चा इन दिनों सीकर की सियासत में तेजी से उभर कर सामने आने लगी है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
11:01