खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिरने से बेड़ के युवक की मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम बेड़ के एक युवक की पानी की डिग्गी में गिरने से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत (35) पुत्र सुखदेव जाट निवासी बेड़ की अपने खेत में बनी डिग्गी में गिरने से मृत्यु हो गई। यह हादसा बुधवार को दोपहर बाद हुआ। डिग्गी में गिरे सुरजीत को निकाला जाकर यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। निम्बी जोधां पुलिस ने इस हादसे की रिपोर्ट बनाकर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने मौके पर पहुंच कर जायजा भी लिया। मामले की जांच पोस्टमार्टम के पश्चात आगे बढ़ पाएगी।
