लाडनूं में सिवरेज के काम में जुटी एलएंडटी कम्पनी की मनमर्जियों से सभी जगह नागरिक परेशान सड़कों को तोड़ने से ज्यादा उन्हें लम्बे समय तक लटकाने, वापस सही दुरूस्त नहीं करने से हैं अधिक दिक्कतें, लोग विरोध पर उतरे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में सिवरेज के काम में जुटी एलएंडटी कम्पनी की मनमर्जियों से सभी जगह नागरिक परेशान

सड़कों को तोड़ने से ज्यादा उन्हें लम्बे समय तक लटकाने, वापस सही दुरूस्त नहीं करने से हैं अधिक दिक्कतें, लोग विरोध पर उतरे

लाडनूं। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडपी) के अन्तर्गत लाडनूं शहर में किए जा रहे सिवरेज कार्य के दौरान जमकर कोताही बरती जा रही है। सिवरेज का एक भी काम ढंग से और नियमबद्धता पूर्वक नहीं किया जा रहा है। पिछले नौ माह के समय से लगातार शहर वासी इस योजना की मनमाने ढंग से की जा रही क्रियान्विति से दुःखी हैं। जिस गली से रूडपी के तहत एलएंडटी ने सिवरेज का कार्य शुरू किया था, उसे भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है, जबकि विधायक मुकेश भाकर, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर आदि सभी अधिकारियों ने उन्हें एक-एक क्षेत्र का काम निपटाते हुए आगे बढने के स्पष्ट निर्देश हैं। रूडपी ने पूरे शहर में जगह-जगह सड़कें तोड़-तोड़ कर खड्डे बनाकर छोड़ दिए हैं। एक जगह का काम पूरा किए बिना ही दूसरे स्थान पर काम करने लगते हैं। जहां कहीं कुछ सड़कों का मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य करवाया गया है, वहां उस सड़क की दुर्दशा करके ही छोड़ी है। कहीं कुछ सड़कों को ठीक भी बनवाया गया है, लेकिन अन्य स्थानों पर सड़कों की मरम्मत तक सही नहीं किए जाने से लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है। वार्ड सं. 25 में सबसे पहले सिवरेज के काम का शुभारम्भ किया गया था, लेकिन आज तक वहां काम अधरझूल में ही लटका हुआ पड़ा है। मुख्य माग्र पर सड़क को तोड़ कर छोड़ दिया गया है और उसकी मरम्मत तक नहंी की जा रही है।

शिकायत करके करवाया काम बंद

शहर के वार्ड संख्या 43 में गली नं. 3 में सिवरेज के कार्य के दौरान सड़क निर्माण का कार्य बिना सड़क के लेवल लिए पहले से बिछे इंटर लॉक पर बिना खुदाई के बनाने को लेकर मौहल्लेवासियों ने शिकायत की और मौके पर काम को रूकवा दिया। शिकायतकर्ता नारायण शर्मा, मनोज शर्मा, रामचंद्र अग्रवाल, मुकेश स्वामी, राजकुमार शर्मा ने मांग की है कि सड़क को ब्लॉक हटाकर पुनः निर्माण करवाया जाए। की गई शिकायत के अनुसार वार्ड सं. 43 की माणिक चंद किल्ला रोड के सामने वाली गली (गली सं. 3) में पिछले 2-3 महीनों से थोड़े-थोड़े समय के अंतराल से सिवरेज का कार्य किया जा रहा है, जिससे सभी परेशान हो रहे हैं। मनमर्जी से चाहे जैसे और चाहे जब कार्य करने और किसी भी नियम का पालन नहीं करने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त था। हाल ही में एक दिसम्बर को सुबह जब इस गली में सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया, तो उसमें पहले से लगे हुए सीमेंट के इंटरलॉक की सड़क की बिना खुदाई किए ही उन इंटरलॉक वाले ब्लॉक के ऊपर ही सड़क बनाने लगे, जिससे सड़क का लेवल ऊंचा हो गया और गली में स्थित मकान दबने लगे। इन मनमर्जी के जिम्मेदार रूडपी के इंजीनियर हैें, जो सड़क निर्माण और अन्य कार्यों की कोई देखरेख तक नहीं कर रहे। अगर उनकी मर्जी से ही एलएंडटी और उनके सब-कंट्राक्टर अनियमितताएं बरत रहे हैं, तो इन कार्यों के लिए दोषी एवं सभी उत्तरदायी अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। शिकायतकर्ताओं ने गली की सड़क को पुनः खुदवा कर आसपास की मुख्य सड़कांे से लेवल लेकर फिर सही ढंग से बनवाई जाने की मांग की है।

 

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं पुलिस ने पुलिस दिवस पर सहभोज का आयोजन कर समुदाय व पुलिस के बीच जगाया परस्पर सहयोग और सद्भाव, थाना परिसर में विद्यार्थियों को पुलिस की पूर्ण कार्यप्रणाली समझाई और साइबर सुरक्षा के लिए किया जागरूक

Advertisements
Advertisements
Advertisements
23:11