मंगलपुरा को परिसीमन में लाडनूं नगर पालिका का मैटर अब मुख्यमंत्री सुलझाएंगे,
भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने राजेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर बताई पूरी समस्या
लाडनूं (kalamkala.in)। मंगलपुरा ग्राम पंचायत को पूरी तरह से नगर पालिका लाडनूं में विलय किए जाने को लेकर उठा विवाद अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का उपखंड कार्यालय के समक्ष लगाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। इधर भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह लाडनूं ने पंचायत पुनर्गठन समिति के प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ से इस बारे में मुलाकात की। लाडनूं तहसील की ग्राम पंचायत मंगलपुरा को परिसीमन के तहत नगर पालिका लाडनूं के वार्डों में शामिल किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय बदले जाने को लेकर भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह लाडनूं ने राठौड़ से मिल कर उन्हें ग्राम पंचायत मंगलपुरा को नगरपालिका लाडनूं में शामिल नहीं करने संबंधी जनता की भावनाओं से अवगत करवाया। राठौड़ ने पूरी तन्मयता से संवेदनशील होकर इस मैटर को सुना और समझा। फिर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस बारे में चर्चा कर इस समस्या का समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया है।
