मंगलपुरा को परिसीमन में लाडनूं नगर पालिका का मैटर अब मुख्यमंत्री सुलझाएंगे, भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने राजेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर बताई पूरी समस्या

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मंगलपुरा को परिसीमन में लाडनूं नगर पालिका का मैटर अब मुख्यमंत्री सुलझाएंगे,

भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने राजेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर बताई पूरी समस्या

लाडनूं (kalamkala.in)। मंगलपुरा ग्राम पंचायत को पूरी तरह से नगर पालिका लाडनूं में विलय किए जाने को लेकर उठा विवाद अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का उपखंड कार्यालय के समक्ष लगाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। इधर भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह लाडनूं ने पंचायत पुनर्गठन समिति के प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ से इस बारे में मुलाकात की। लाडनूं तहसील की ग्राम पंचायत मंगलपुरा को परिसीमन के तहत नगर पालिका लाडनूं के वार्डों में शामिल किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय बदले जाने को लेकर भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह लाडनूं ने राठौड़ से मिल कर उन्हें ग्राम पंचायत मंगलपुरा को नगरपालिका लाडनूं में शामिल नहीं करने संबंधी जनता की भावनाओं से अवगत करवाया। राठौड़ ने पूरी तन्मयता से संवेदनशील होकर इस मैटर को सुना और समझा। फिर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस बारे में चर्चा कर इस समस्या का समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अवैध खनन के विरुद्ध चार विभागों और उपखंड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 1.27 लाख की वसूली और दो डम्पर जब्त, लाडनूं के लोढ़सर, तंवरा, दुजार, निम्बी जोधां व जसवन्तगढ़ क्षेत्रों में की गई अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण को लेकर कार्रवाई 

फायरिंग का मुख्य आरोपी लाडनूं आते हुए हुआ गिरफ्तार, उसके कब्जे से 12 बोर पम्प एक्शन बंदूक और 19 जिंदा कारतूस बरामद, सुजानगढ़ के बीआरडी होटल में की थी फायरिंग, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सुजानगढ़ शहर में करवाई आरोपी की परेड

बड़ी संख्या में मिलकर घर आकर हमला करने वाले आरोपियों में से 4 फिर गिरफ्तार, 7 को पहले ही किया जा चुका गिरफ्तार, साढ़े चार माह पहले बड़ा बास के शौकत खां मूनखानी के घर किया था हमला, इमरान को तलवार, बरछी व सरियों के हमले में लगी थी 18 चोटें

Advertisements
Advertisements
Advertisements