निःशुल्क मोतियाबिंद व लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 150 की जांच, 35 का होगा आॅपरेशन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निःशुल्क मोतियाबिंद व लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 150 की जांच, 35 का होगा आॅपरेशन

लाडनूं। स्थानीय सनातन मित्र मंडल के तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन यहां कालीजी का चैक स्थित जोगड़ भवन में किया गया। शिविर में जांच के बाद 35 नेत्र मरीजों का चयप मातियाबिंद बीमारी के कारण आॅपरेशन के लिए किया गया। 115 मरीजों की आंखों के अन्य बीमारियों की चिकित्सा की गई। ऑपरेशन के लिए चयनित सभी मरीजों को शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के लिए भेजा गया है, जहां उनकी आंखो का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में डा. कवलीन कौर, डॉ. अक्षिता, हंसा, विनीता, ईशा व नरेश गुर्जर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। सनातन मित्र मंडल के राजेश भोजक ने बताया कि इस शिविर में रामकिशन व राजेश पिपलवा का आर्थिक सहयोग रहा। कार्यकर्ताओं ललित भोजक, भागीरथ प्रजापत, पवन पारिक, श्रवण जांगिड़, शिव प्रसाद नागपुरिया, भींवाराम मेघवाल, उर्वशी भोजक, भावना दाधीच, प्रदीप वर्मा, कृष्णा सोनी, प्रवीण सिंह, विकास वर्मा, शांतिलाल वर्मा, अजय वर्मा आदि ने कैंप में अपनी सेवाएं प्रदान की।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:23