खेत में बकरियां चराती नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लेकमैल,
आरोपियों ने 50 हजार ऐंठे और 50 हजार और नहीं देने पर वीडियो वायरल किया, मामले की जांच जारी
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील क्षेत्र के एक गांव में बकरियां चरा रही एक नाबालिग लड़की को चार युवकों ने अपहरण करके पिकअप गाड़ी से सूनसान ले गए। फिर उसके साथ तीन जनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसके वीडियो बना लिए। उसके बाद घर में अकेली होने पर घर आकर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमैल करते हुए उससे 50 हजार रुपए ऐंठ लिए तथा 50 हजार और देने को कहा। और रुपए नहीं देने पर उन बदमाशों ने उस नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस प्रकार हुई यह दुष्कर्म की वारदात
इस वारदात की रिपोर्ट देते हुए पीड़िता के पिता ने पूरी व्यथा अंकित की है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नाबालिग लड़की को अपने खेत में बकरियां चराते हुए पुलकित मंडा निवासी ढींगसरी और उसके तीन साथियों ने छह माह पूर्व पिकअप गाड़ी से अपहरण किया। उसे वे सब लोग सूनसान जगह ले गए। वहां उसे जान से मारने की धमकी देकर और डराकर पुलकित मण्डा व उसके दो साथियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। उन्होंने घटना के बारे में किसी अन्य को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़िता ने इज्जत के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। फिर कुछ दिन बाद पुलकित मण्डा व एक अनजान लड़का उसके घर आए, तब पीड़िता घर पर अकेली थी। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर से 50 हजार रूपये ले गये तथा फिर 50 हजार रूपये की मांग की, तो घर पर रूप्ये नहीं होने से अभियुक्तों को रूपये नहीं दिये जा सके। इस पर मुलजिम पुलकित मण्डा व उनके साथियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच
इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी वारदात अपनी मां को बताई। फिर पीड़िता के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर मुलजिम पुलकित मंडा ढींगसरी और उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। निम्बी जोधां पुलिस थाने में यह प्रकरण धारा 137 (2),70 (2), 308 (2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट, 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया है। पुलिस के समक्ष अश्लील वीडियो भी पेश किया गया है। पीड़िता का मेडिकल चैकअप करवाया गया है। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल कर रहे हैं।
