राजस्थान के पंचायतों व नगर पालिकाओं के चुनाव अधरझूल में रहने के आसार,
संभावनाएं और हकीकत- एक नजर
जयपुर (kalamkala.in)। राजस्थान में 49 नगर निकाय के पांच महीने बाद नवम्बर में तथा जनवरी’ 25 में करीब 6759 ग्राम पंचायतों और मार्च’ 25 में 704 तथा अक्टूबर’ 25 में 3847 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।लेकिन राज्य सरकार, पंचायत राज एवं नगर निकाय के महकमे की चुनाव को लेकर बेरुखी, आवश्यक कार्यवाही के प्रति लेटलतीफी से समय पर चुनाव होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि, राज्य निर्वाचन विभाग संबंधित नगर निकाय और पंचायतों को जिला, सीमा काज मुकम्मल कराने बाबत राज्य सरकार, राज्य पंचायत राज विभाग और नगर निकाय महकमे को लगातार चिट्ठी-पत्री भेज रहा है।
पालिका-पंचायतों के कार्यकाल और चुनाव के आसार
राजस्थान में साल 2020-2021 में कोराना महामारी के मद्देनजर पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों के चुनाव अलग-अलग महीनों में लम्बे समय में मुकम्मल हुए थे। जनवरी 2020 में 6759, मार्च में 704, अक्टूबर में 3847 पंचायतों के चुनाव तथा वर्ष 2019 नवम्बर में 49, अक्टूबर से दिसंबर 2020 तक 56, और 2021 में जनवरी-फरवरी में 90 नगर पालिका, परिषदों के चुनाव मुकम्मल हुए थे। इससे पांच साल के कार्यकाल के मद्देनजर इसी नवंबर माह से पहले 49 नगर पालिका, अगले साल 25 में अक्टूबर से दिसंबर से पहले 56 नगर पालिका, परिषद का नियमानुसार चुनाव का काज पूरा होना चाहिए। ऐसे ही इसी साल दिसंबर से जनवरी 25 तक 6759, मार्च में 704, अक्टूबर में 3847 पंचायतों में पदों के चुनाव होने चाहिए। लेकिन, राज्य सरकार की पंचायत, नगर पालिका के वार्ड परिसीमन, काज को मुकम्मल कराने में सुस्ती के मद्देनजर इस साल नगर पालिका, पंचायतों के चुनाव समय पर प्रारंभ होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं।