वर्षों पुराने ध्यावा-भिड़ासरी मार्ग को कंटीली झाड़ियां लगार व पट्टियां रोप कर एवं खाई खोद कर बन्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा
लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। तहसील के ध्यावा ग्राम में भिड़ासरी की ओर जाने वाले आम रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने यहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ध्यावा निवासी गिरधारी लाल, पुरखाराम, देबू राम, हेमाराम, प्रेमाराम, कैलाश व राजेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लाडनंू तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर को ज्ञापन सौंपकर यहां वर्षों पुराने कदीमी रास्ते को झाड़ियां लगा कर एवं खाई खोदकर बंद कर दिए जाने का विरोध जताया है। ज्ञापन में बताया गया कि हमारे खेतों में आने-जाने का यह वर्षों पुराना कदीमी रास्ता रहा है, जिस पर ग्रेवल सड़क भी बनी हुई है। यह रास्ता ध्यावा से भिड़ासरी गांव को जोड़ता है। इसी कारण दिनभर में सैकड़ों ग्रामीण इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं। इस रास्ते पर विमला देवी, प्रहलाद जाट, रामनिवास, धापू देवी, मनीष, भंवरा राम, श्रवणदेवी जाट आदि लोगों ने लठबल के आधार पर रास्ते पर कटीली झाड़ियां डालकर अवैध रूप से बीच मे पट्टियां रोप दी है। रास्ते के बीच में खाई खोदकर इसको बंद कर दिया है, जिसके चलते यहां से आने जाने के लिए लोगों का रास्ता बंद हो गया है। इस मामले में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर अवरोध हटवाकर मार्ग को तुरंत खुलवाने की मांग की है।