चलती हुई मारुति वैन में आग लगी और धूं-धूं कर जलने लगी गाड़ी
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के आस की ढाणी गांव के पास सड़क पर चलते हुए अचानक एक मारुति वेन में आग लग गई। मारूति वैन पूरी तरह आग की लपटों से धधक उठी। सड़क पर गुजरने वाहनों को एकबारगी दोनों तरफ रुकना पड़ा, जिससे वाहनों की कतारें लग गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का फिलहाल कोई पता नहीं लगा है।