अर्जुनराम लोमरोड़ 23वीं बार शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित,
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 63वां जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
नागौर (kalamkala.in)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 63वां जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन रतन बहन चौधरी बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़़ ने बताया कि तीन सत्रों में आयोजित इस अधिवेशन के प्रथम सत्र में सत्र 2023-24 का प्रतिवेदन निवर्तमान जिला मंत्री बजरंग लाल सोहू द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कोषाध्यक्ष गजेन्द्र गेपाला द्वारा आय-व्यय विवरण पेश किया गया।
संघर्ष के लिए तय की गई मांगें
वार्षिक अधिवेशन की खुला मंच बैठक में शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना जारी रखने, पारदर्शिता पूर्ण स्थानांतरण नीति, पदोन्नति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में संशोधन तथा पीएफआरडीए बिल वापिस करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति, मिड-डे मील सम्बंधी कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि करने, आरजीएचएस कटौती बन्द करने, शिक्षकों को मुफ्त दवा व इलाज, राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं देने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, संविदा-प्रथा समाप्त करने, प्रबोधक पदोन्नति, पदनाम परिवर्तन, नियुक्ति से सेवा काल जोड़ने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाने, अधिशेष शिक्षकों को त्वरित कांऊस्लिंग से पदस्थापित करने, पीईईओ क्षेत्र में कर्मचारियों के रिकॉर्ड संधारण व कार्यालय कार्य हेतु लिपिक व सहायक कर्मचारी नियुक्त करने, पीईईओ मंत्रालय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पर रोक आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन के खुला मंच के द्वितीय सत्र में विचार विमर्श के आधार पर भावी आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गई।संघ के मंच से केन्द्र व राज्य सरकार से सभी मुद्दों पर समाधान की मांग रखी जाएगी। अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा प्रस्ताव पारित किये गए तथा शिक्षक- शिक्षार्थी की अन्य मांगों को राज्य मंच पर पुरजोर रखने पर विचार विमर्श किया गया। वार्षिक अधिवेशन के खुले मंच परिचर्चा में नानूराम गोदारा सभाध्यक्ष डीडवाना-कुचामन, विजय डूकिया अध्यक्ष ङीङवाना-कुचामन, कुमार सेन, भरत सिंह, कवि प्रहलाद सिंह झोरड़ा, रामस्वरूप चौधरी ने आदि भाग लिया।
सर्वसम्मति से वार्षिक चुनाव सम्पन्न
प्रान्तीय प्रतिनिधि रामस्वरूप चौधरी की देखरेख में वार्षिक अधिवेशन के तृतीय सत्र में चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ। वार्षिक कार्यकारिणी सत्र 2024-25 में
सभा अध्यक्ष रामनिवास धेड़ू, उपसभा अध्यक्ष प्रेमाराम तेतरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धन्नाराम ताडा, जिला मंत्री प्रकाश चंद्र ओझा, प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन, संयोजक संघर्ष समिति बहादुर राम खिलेरी, उपशाखा सदस्य अचलाराम सारण, दिनेश मुण्ङेल, रामकरण मुवाल, शिवनारायण कुङी, सुरेश मुण्ङेल, रामदेव, किशनाराम काटिया, सुखदेव बाजिया निर्वाचित हुए। वहीं जिलाध्यक्ष पद पर अर्जुनराम लोमरोड़ लगातार 23वीं बार सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित कार्य कारिणी को चुनाव अधिकारी एडीओ नागौर रजत खान व प्रान्तीय प्रतिनिधि रामस्वरूप चौधरी द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।