आचार्य तुलसी महाप्रयाण दिवस पर तुलसी स्तुति जप अनुष्ठान एवं श्रद्धार्पण समारोह 14 जून को
लाडनूं (kalamkala.in)। आचार्य तुलसी महाप्रयाण दिवस पर जैन विश्व भारती एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा लाडनूं के तत्वावधान में ‘तुलसी स्तुति जप अनुष्ठान’ एवं श्रद्धार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक अनुष्ठान शासन गौरव साध्वी कल्पलता एवं सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी कार्तिकयशा के सान्निध्य में 14 जून शनिवार को प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक जैन विश्व भारती स्थित आचार्य तुलसी स्मारक पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में अन्य सहयोगी संस्थाओं में तेरापंथ युवक परिषद्, एवं तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हैं।







