लाडनूं में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई-
तंवरा व रोडू में स्टोन क्रेशरों पर अवैध खनन की रोड़ी व बजरी पाए जाने पर 4.36 लाख का जुर्माना वसूला गया
लाडनूं (kalamkala.in)। अवैध खनन कार्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। यहां इसे लेकर चलाए गए अभियान में विभिन्न स्थानों पर अवैध रोड़ी और बजरी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 36 हजार 150 रूपए जब्त किए गए हैं। सोमवार 15 जनवरी को राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन के आदेश की पालना में उपखंड क्षेत्र लाडनूं के ग्राम तंवरा व लोडसर में चल रहे स्टोन क्रेशरों की जांच लाडनूं की उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर व तहसीलदार लाडनूं डा. सुरेन्द्र भास्कर ने मय राजस्व टीम के साथ खनन विभाग नागौर की टीम और पुलिस जाब्ता को लेकर संयुक्त जांच की। इस संयुक्त जांच दल द्वारा विभिन्न क्रेशरों की जांच किए जाने पर अवैध खनन की गई सामग्री बरामद हुई। टीम को बालाजी स्टोन सप्लायर्स तंवरा, लक्ष्मी स्टोन तंवरा, वीर तेजा स्टोन लोडसर, स्वास्तिक स्टोन लोडसर, मानवता स्टोन लोडसर, नवदीप स्टोन लोडसर, चौधरी स्टोन लोडसर, लक्ष्मी स्टोन लोडसर पर स्टॉक से भिन्न मात्रा में रोड़ी और बजरी पाई गई। इस अवैध सामग्री के पाए जाने पर खनन विभाग द्वारा उन सबको कुल 4 लाख 36 हजार 150 रूपए की राशि से दण्डित किया गया। इस जांच दल में खनन विभाग से फ़ोरमैन, थाना प्रभारी जसवंतगढ़ मय टीम, राजस्व टीम लाडनूं की तरफ से गिरदावर व पटवारीगण उपस्थित रहे।