*कस्वां खांप संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान*
*कस्वां खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत कस्वां का लक्ष्मणगढ़ आगमन पर स्वागत*
लक्षमनगढ (रिपोर्टर बाबूलाल सैनी)। कस्वां खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत कस्वां के सोमवार को लक्ष्मणगढ आगमन पर पीसीसी सचिव दिनेश कस्वां के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर से सिरसा ( हरियाणा ) जाते समय अल्पसमय के लक्ष्मणगढ़ रूके थे। यहां पेट्रोल पंप के पास दिनेश कस्वां के साथ भंवर सिंह कस्वां, भागीरथ कस्वां, गिरधारी मास्टर आदि ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कस्वां खाप के बारे में विस्तार से बताया व कस्वां खाप संगठन को ज्यादा मजबूत बनाने की बात कही। इस अवसर पर रावतसर के प्रवीण कस्वां भी उनके साथ थे।